5 Dariya News

मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2019 : कारगिल जंग की अनकही घटनाओं पर प्रकाश डालती है ‘द कारगिल विकट्री; फ्रौम पीक टू पीक’

नयी पीढ़ी को शूरवीरों की गाथा से प्रेरणा मिलेगी: कर्नल एस.सी. त्यागी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Dec-2019

कारगिल की जंग आज़ाद भारत के इतिहास की सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण जंग थी जो भारतीय फ़ौज की शूरवीर गाथा ब्यान करती है। कर्नल एस.सी. त्यागी द्वारा लिखी पुस्तक ‘द कारगिल विकट्री; फ्रौम पीक टू पीक’ कारगिल जंग की अनकही घटनाओं पर प्रकाश डालती पुस्तक है जो नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।यह बात पंजाब सरकार द्वारा स्थानीय लेक क्लब में करवाए जा रहे तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2019 के पहले दिन शुक्रवार को पुस्तक चर्चा सैशन के दौरान कर्नल पी.के. वासूदेवा, लेखक कर्नल एस.सी. त्यागी और विक्रम जीत सिंह आधारित पैनल द्वारा उक्त पुस्तक पर विचार चर्चा के दौरान उभर कर सामने आई। इस सैशन के दौरान टी.वी. पत्रकार बरखा दत्त द्वारा उस समय पर स्टार प्लस के लिए ग्राउंड ज़ीरो से कवरेज की गई वीडियो फोटेज़ भी दिखाई गई।सैशन के दौरान सातवीं कक्षा के एक विद्यार्थी अदित्या द्वारा पूछे सवाल के जवाब में कर्नल त्यागी ने कहा कि कारगिल की लड़ाई समुद्री तल से 18000 फुट की ऊँचाई पर लड़ी गई जहाँ दुश्मन रणनीतिक तौर पर बेहतर और ऊँची जगह पर बैठा था जिस कारण इस लड़ाई को जीतना और भी कठिन था। उन्होंने कहा कि हड्डीयां चीरने वाली ठंड के दौरान हथियार लेकर ऊँचाई पर चढऩा और भी कठिन था।विक्रम जीत सिंह ने कहा कि कर्नल त्यागी द्वारा लिखी पुस्तक की सबसे बड़ी प्रामाणिकता यह है कि उनके पास ग्राउंड ज़ीरो का निजी तजुर्बा था जबकि अन्य पत्रकार या लेखक यह अनुभव हासिल नहीं कर सकता था। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक कारगिल जंग की कई अनकहे पक्षों पर प्रकाश डालती होने के कारण पढऩे योग्य और संभालने योग्य है।