5 Dariya News

पोलो ग्राउंड में डिजिटल म्युजियम के आगे बना एक ओंकार संगत के लिए बना आर्कषण का केंद्र

म्युजियम देखने आईं संगत एक ओंकार के साथ सैल्फी और फोटो करवा कर अपने रूहानी अनुभव को बना रही है यादगार

5 Dariya News

पटियाला 12-Dec-2019

पंजाब सरकार के सूचना और लोक संपर्क विभाग की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पटियाला के पोलो ग्राउंड में आयोजित करवाए गए डिजिटल म्युजियम को जहाँ पटियाला के आसपास के क्षेत्रों से भरपूर प्रोत्साहन दिया जा रहा है वहीं डिजिटल म्युजियम के आगे बनाए गए श्री गुरु नानक देव जी के दर्शन को प्रदर्शित करता एक ओंकार भी संगत के लिए आर्कषण का केंद्र बना हुआ है।डिजिटल म्युजियम देखने आने वाली संगत अपने इस रूहानी अनुभव को यादगार बनाने के लिए एक ओंकार के साथ जहाँ सैल्फियां लेकर अपने अनुभव और इस म्युजियम की अपनी फेरी को यादगार बना रही हैं वहीं विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों की तरफ से ग्रुप फोटो करके इस रूहानी पल को कैमरो में कैद करने में खास रुचि दिखाई जा रही है।कुछ स्कूली विद्यार्थियों और नौजवानों का कहना था कि पंजाब सरकार की तरफ से लगाए गए इस म्युजियम के अंदर जो गुरू नानक साहब का दर्शन और संदेश दिखाया जा रहा है वही संदेश इस म्युजियम के बाहर एक ओंकार के रूप में साकार हो रहा है।डिजिटल म्युजियम के बाहर लगी विभिन्न गुरुद्वारों की तस्वीरों और लिखे हुए इतिहास प्रति भी संगत ने काफी उत्सुकता दिखा रही है।