5 Dariya News

फारूक के बयान पर पीडीपी का प्रदर्शन

5 दरिया न्यूज

श्रीनगर 04-Mar-2014

जम्मू एवं कश्मीर की विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयान के खिलाफ विरोधस्वरूप मार्च निकाला। पार्टी नेता और श्रीनगर से लोकसभा उम्मीदवार तारिक हामिद कारा के नेतृत्व में पीडीपी के कई कार्यकर्ताओं ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के रीगल चौक इलाके में मार्च निकाला।प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेस नेता फारूक का पुतला जलाया।कारा ने संवाददाताओं को बताया कि नेशनल कांफ्रेस राज्य में भ्रष्टाचार के स्रोत रही है और यह बेहद शर्म की बात है कि इसके नेता कश्मीरियों को महाचोर कह रहे हैं।फारूक ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से कहा था, "कश्मीरी चोर नहीं, महाचोर हैं।"उन्होंने हालांकि, सोमवार को कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है। 

उन्होंने कहा, "मैंने कहा था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम दो से तीन हजार करोड़ रुपये में बिजली खरीदते हैं, लेकिन हम यह पैसा उगाह नहीं पाते, क्योंकि यहां बिजली की चोरी होती है।"फारूक ने कहा, "हमारे राज्य के कई लोग बिजली की चोरी करते हैं। यह पूरे देश में होता है लेकिन वितरण और प्रसार का सबसे ज्यादा घाटा जम्मू एवं कश्मीर में होता है। एक समाचार पत्र ने इस खबर को प्रकाशित कर लोगों के बीच गलतफहमी पैदा की है।"केंद्रीय मंत्री ने पीडीपी की आलोचना के जवाब में संवाददाताओं से कहा, "मैं दुखी हूं कि मीडिया ने मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया। मैंने राज्य में बिजली चोरी की बात कही थी।"