5 Dariya News

मंडी गोबिन्दगढ़ को हरा भरा बनाने और धूल को रोकने के लिए कमेटियां गठित : काहन सिंह पन्नू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Dec-2019

वातावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पंजाब ने मंडी गोबिन्दगढ़ कस्बे में हरियाली बढ़ाने और धूल-मिट्टी को रोकने की सभी संभावनाओं का पता लगाने के लिए दो कमेटियां गठित की। यह जानकारी मिशन तंदुरुस्त पंजाब के डायरैक्टर काहन सिंह पन्नू ने दी।इस सम्बन्धी विवरण देते हुए स. पन्नू ने बताया कि वायुु प्रदूषण के स्रोतों और इसको नियंत्रण करने के लिए ज़रुरी प्रयासों की पहचान करने के लिए मंडी गोबिन्दगढ़ क्षेत्र के सभी हिस्सेदारों/विभागों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में विचार-विमर्श के उपरांत यह तथ्य सामने आया कि मंडी गोबिन्दगढ़ क्षेत्र के वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण सडक़ की धूल है। अंातरिक सडक़ों की बुरी हालत और कच्चे रास्तों पर भारी वाहनों के यातायात से धूल पैदा होती है। इसलिए, यह फ़ैसला लिया गया कि नगर कौंसिल, मंडी गोबिन्दगढ़ और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, मंडी गोबिन्दगढ़ क्षेत्र में धूल वाले सभी स्थानों की मैपिंग करेगा और यह यकीनी बनाएगा कि धूल को नियंत्रित करने के लिए अपेक्षित काम सम्बन्धी विभागों द्वारा समयबद्ध ढंग से किया जाये। इस सम्बन्धी एक कमेटी का गठन करने का फ़ैसला किया गया है जो कस्बे में धूल वाले सभी स्थानों की पहचान करेगी और उनकी नक्शे पर निशानदेही करेगी और समयबद्ध ढंग से धूल वाले स्थानों की मुरम्मत करने के लिए कार्य योजना सौंपेगी।

इसके अलावा मीटिंग में इस बात पर सहमति अभिव्यक्त की गई कि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए मंडी गोबिन्दगढ़ में हरियाली को बढ़ाया जा सकता है क्योंकि उद्योगों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाने के लिए उपयुक्त खाली क्षेत्र उपलब्ध है, इसलिए यह फ़ैसला लिया गया कि नगर कौंसिल, मंडी गोबिन्दगढ़ और वन विभाग कस्बे में पौधारोपण के लिए उपलब्ध स्थानों की मैपिंग करेगा जिससे मंडी गोबिन्दगढ़ को हरा-भरा बनाया जा सके। यह भी फ़ैसला किया गया कि एक अन्य कमेटी का गठन किया जाये जो मंडी गोबिन्दगढ़ क्षेत्र में पौधे लगाने के लिए उपलब्ध सभी खाली स्थानों की पहचान करेगी और उनकी नक्शे पर सीमा रेखा करके कार्य योजना सौंपेगी।मंडी गोबिन्दगढ़ क्षेत्र में पौधे लगाने के लिए उपलब्ध जगह की पहचान करने के लिए बनाई गई कमेटी में वातावरण और जलवायु परिवर्तण डायरैक्टोरेट के डायरैक्टर चेयरमैन के तौर पर, उप मंडल मैजिस्ट्रेट, अमलोह और पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड, ज़ोनल दफ़्तर-2, पटियाला के सीनियर वातावरण इंजीनियर सदस्यों के तौर पर, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, क्षेत्रीय दफ़्तर, फतेहगढ़ साहिब के वातावरण इंजीनियर और कनवीनर, कार्यकारी अधिकारी, नगर कौंसिल, कार्यकारी अधिकारी, पी.डब्ल्यू.डी. (बी एंड आर) और जि़ला वन अधिकारी, मंडी गोबिन्दगढ़ सदस्यों के तौर पर शामिल किया गया। इसके अलावा, मंडी गोबिन्दगढ़ क्षेत्र के सभी धूल वाले स्थानों की मैपिंग के लिए बनाई गई कमेटी में वन अधिकारी को छोड़ कर उपरोक्त सभी अधिकारी शामिल किये गए हैं।स. पन्नू ने बताया कि काम के सभ्यक ढंग से और समयबद्ध मुकम्मल होने को यकीनी बनाने के लिए यह फ़ैसला लिया गया कि कमेटियां प्रगति का जायज़ा लेने के लिए महीने में दो बार मीटिंग करेंगी।