5 Dariya News

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित मोबाईल डिजिटल म्यूजियम की पटियाला के पोलो ग्राउंड में हुई शुरुआत

गुरु साहब के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड के 12 और 13 दिसंबर शाम को करवाए जाएंगे दो-दो शो

5 Dariya News

पटियाला 11-Dec-2019

पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित करवाया जा रहा डिजिटल म्यूजियम और लाइट एंड साउंड शो प्रोग्राम आज राजा भालिन्दर सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पोलो ग्राउंड में शुरू हुआ, जिसमें प्रातः काल 7 बजे से ही बड़ी संख्या में संगत ने लम्बी कतारों में जाकर डिजिटल म्यूजियम द्वारा गुरु साहब के जीवन और दर्शन सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने में खासी रुचि दिखाई। म्यूजियम में संगत के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे वी. आर. तकनीक के माध्यम से गुरु साहब के जन्म स्थान श्री ननकाना साहब के दर्शनों ने संगत को भावुक कर दिया।इस मौके डिजिटल म्यूजियम की शुरुआत करवाने पहुंचे पटियाला नगर निगम के मेयर श्री संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा की पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जा रहे प्रोग्रामों की श्रंखला के तहत पटियाला में तीन दिनों के लिए बनाए गए डिजिटल म्यूजियम द्वारा जहां गुरु साहब के जीवन और शिक्षाओं से सम्बन्धित अनमोल जानकारी प्राप्त हो रही है वहीं गुरु साहब की तरफ से वातावरण की शुद्धता के लिए सैंकड़ो साल पहला दिए संदेश पर अमल करना समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने पटियाला निवासियों को पंजाब सरकार की तरफ से लगाए गए डिजिटल म्यूजियम और लाइट एंड साउंड शो में अधिक से अधिक भाग लेने अपील की। इस मौके उनके साथ डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित, एस. एस. पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे और एस. डी. एम पटियाला स. चरनजीत सिंह सहित उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।म्यूजियम देखने बड़ी संख्या में आई संगत और स्कूली विद्यार्थियों ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की प्रशंसा करते कहा की जहां इस म्यूजियम के जरिए गुरु साहब के जीवन के अनजान पक्षों बारे जानकारी प्राप्त हुई है वहीं गुरु साहब की तरफ से दिए उपदेशों को नयी तकनीक की मदद के साथ नयी पीढ़ी को समझाने में काफी मदद मिल रही है। 

संगत की तरफ से वी. आर. तकनीक द्वारा श्री ननकाना साहब के करवाए जा रहे दर्शनों की भरपूर प्रशंसा की गई और कहा गया की श्री ननकाना साहब के दर्शन करना उनके लिए यादगार पल था। विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने डिजिटल मोबायल म्यूजियम के दर्शन करने उपरांत कहा की चाहे वह बचपन से ही गुरु साहब के जीवन बारे किताबों में पढ़्ते रहे हैं परन्तु इस नयी तकनीक से गुरु साहब के जीवन को जानने की और दिलचस्पी पैदा हुई है और गुरु साहब के जीवन की कई घटनायों का उन्हें पहली बार पता लगा है। आज सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल फीलखाना, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल सिविल लाइन, सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल पुरानी पुलिस लाइन, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल न्यू पावर हाउस कॉलोनी, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मल्टीपर्पज मॉडल टाउन, सरकारी सीनियर सेकंडरी मल्टीपर्पज स्मार्ट स्कूल पासी रोड और सरकारी कालेज लड़कियां के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने डिजिटल म्यूजियम के द्वारा गुरु साहब के जीवन और शिक्षाओं संबधी जानकारी प्राप्त की।इस मौके डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने बताया की 12 और 13 दिसंबर को भी राजा भालिन्दर सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पोलो ग्राउंड में प्रातःकाल 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक डिजिटल म्यूजियम देखा जा सकता है और 12 और 13 दिसंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर आधारित लाइट एंड साउंड शो प्रोग्राम शाम 6:00 बजे से शाम 6:45 बजे तक और दूसरा शो 7:30 बजे से 8:15 बजे तक दिखाया जायेगा। उन्होंने जिला निवासियों को परिवारों सहित पोलो ग्राउंड में लगे डिजिटल मोबाईल म्यूजियम और लाइट एंड साउंड शो देखने की अपील की और कहा की इस अलौकिक प्रोग्राम में प्रवेश मुफ्त है।डिप्टी कमिश्नर ने लाइट एंड साउंड शो सम्बन्धित जानकारी देते बताया की यह शो गुरु साहब के जीवन और शिक्षाएं को रोशनी और आवाज की मदद के साथ बड़े ही आलौकिक ढंग के साथ पेश किया जायेगा।डिजिटल मोबाईल म्यूजियम देखने आने वालों में प्रमुख तौर पर पंजाब गौ सेवा कमीशन के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा, डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित, एस. एस. पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे, एस. डी. एम. पटियाला स. चरनजीत सिंह, एस. डी. एम. समाना श्री नमन मड़कन, सहायक कमिश्नर मिस इनायत गुप्ता, एस. पी. ट्रैफिक स. पलविन्दर सिंह चीमा, जिला खेल अफसर स. हरप्रीत सिंह हुन्दल समेत बड़ी संख्या में संगत और विद्यार्थी शामिल हुए