5 Dariya News

कैप्टन संदीप संधू ने 44वें लिबरल इंडिया हाकी टूर्नामेंट का उद्घान किया

-7 दिवसीय यह टूर्नामेंट 14 दिंसंबर तक चलेगा, 14 टीमें भाग ले रही हैं

5 Dariya News

नाभा, पटियाला 08-Dec-2019

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी कैप्टन संदीप संधू ने आज 44वें लिबरल इंडिया हाकी टूर्नामेंट का उद्घान किया है।इस अवसर पर कैप्टन संदीप संधू ने कहा कि यह प्रतियोगिता 1976 से लगातार चल रही हैं और वे स्वयं आठ साल प्रतिष्ठित पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा में पढ़े हैं। अपने छात्र जीवन में वे दर्षकों में बैठे और इस प्रतियोगिता का आंनद लिया है, लेकिन कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।उन्होंने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को इस ओर आर्कषित करने की नीति का हवाला देते हुए कहा कि सरकार के अलावा यदि उद्योगपति और निजी क्षेत्र खेलों में आगे होकर षामिल होते हैं तो हमारा युवा वर्ग नषे से दूर व सेहतंमद होगा।कैप्टन संधू ने बतया कि सात दिवसीय यह टूर्नामेंट 14 दिंसंबर तक चलेगा और इसमें 14 टीमें भाग ले रही हैं।वहीं आज के पहले मैच में षिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर की टीम ने चंडीगढ़-11 को 2-1 के अंतर से हराया है।इस अवसर पर टूर्नांमेंट प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री गुरुकरण सिंह बैंस आईआरएस, श्री गुरजीत सिह बैंस रिटायर्ड चीफ इंजीनियर, श्री भगवंत सिंह रिटायर्ड एसपी, श्री रुपिंदर सिंह ग्रेवाल, श्री सुषील जैन, श्री अषोक बांसल ने प्रबंधकी कमेटी की ओर से कैप्टन सदीप संधू का सम्मान भी किया।