5 Dariya News

प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन-2019 : पंजाब में कारोबार करने के लिए माहौल वास्तव में अनुकूल: यू.ए.ई

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 06-Dec-2019

पंजाब में कारोबार करने के लिए माहौल को वास्तव में अनुकूल बनाया गया है न कि कागजों में। यह विचार अग्रणी कारोबारियों, संयुक्त अरब अमीरात के सफीर, भारत में यूएई के व्यापारिक दूत ने प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन-२०१९ के दूसरे दिन आज पैनल चर्चा के दौरान रखे।उन्होंने कहा कि भारत में संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापारिक संबंधी बहुत पुराने हैं व संयुक्त अरब अमीरात भारत का तीसरा बड़ा कारोबार साझेदार है व पंजाब निवेश के लिए हमेशा तत्पर रहा है।इस मौके पर संबोधित करते हुए संयुक्त अरब अमीरात के भारत के व्यापारिक दूत अहमद सुल्तान अल फलाही ने पंजाब में औदेगिक नीति में आ रहे परिवर्तन व बदलावों के बारे में बातचीत क। उन्होने कहा कि भारत व यूएई में गहरे आर्थिक व व्यापारिक संबंध दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। इस मौके पर यूएई के भारत के लिए सफीर डा. अहमद अल बना ने भारत व संयुक्त अरब अमीरात के संबंधों, रोजगार की संभावनाओं पर यूएई में कारोबार पर चचा की।पंजाब ब्यूरो आफ इनवेस्टमेंट व प्रमोशन के सलाहकार बी.एस कोहली ने पैनल चर्चा का संचालन किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के भारत से गहरे आर्थिक संबंध हैं, जो कि परस्पर हितों पर आधारित हैं। यूएई पंजाब के लिए बड़े केंद्रों में से एक हैं व पंजाब से बड़ा कपड़ा आयातक  है व पंजाब से बड़ी गिनती में खाद्य वस्तुएं भी निर्यात होती है।यूएई के लिए भारत के पूर्व सफीर नवदीप सूरी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ व्यापारिक साझेदारी पंजाब के लिए सबसे अधिक अहमियत रखती है व खाद्य सुरक्षा पर नजर लगाए बैठा यूएई के लिए पंजाब इस क्षेत्र में अग्रणी योगदान डालने का साम्र्थय रखता है।ऐमार इंडिया के कारोबारी प्रमुख रवनीत गिल ने कहा कि यूएई के रियल अस्टेट कंपनी ऐमार ने पंजाब में पहले ही बड़ा काम किया है व अब यह कंपनी प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में संभावनाएं देख रही है।सराफ ग्रुप के वाइस चेयरमैन सराफुदीन सराफ ने कहा कि उनकी कंपनी सामान की ढुलाई के क्षेत्र में बड़ा कार्य करने व  निवेश को देख रही है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी सामान की ढुलाई, कंटेनर की संभाल पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।