5 Dariya News

हरियाणा में विकास के मामले में एक अलग पहचान बनाएगा पिहोवा : संदीप सिंह

खेलमंत्री संदीप सिंह ने गांव और शहर में सुनी लोगों की समस्याएं, लोगों का किया आभार व्यक्त

5 Dariya News (संजीव बंसल)

कुरुक्षेत्र 05-Dec-2019

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पिहोवा विकास के मामले में एक अलग पहचान बनाएगा। इस पहचान के लिए हर गांव और शहर के वार्डो में बिना भेदभाव के पारदर्शी प्रणाली से विकास कार्य करवाए जाएंगे और निर्माण कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं पिहोवा के विकास कार्यो में रुपए की बात तो दूर एक पैसे की भी हेराफेरी नहीं होने देंगे।खेलमंत्री संदीप सिंह ने वीरवार को पिहोवा हल्के के विभिन्न गांवों का धन्यवादी दौरा किया। खेलमंत्री संदीप सिंह ने गांव जुरासी खुर्द, जुरासी कलां, बोधनी, बोडा, टयूकर, जखवाला, तंगौली का धन्यावादी दौरा करने, लोगों की समस्याओं और मांगों को सुनने, पिहोवा के विश्राम गृह और नगर पालिका में लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों की तरफ सरपंचों और प्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांव की मांगों को खेलमंत्री के समक्ष रखा। खेलमंत्री संदीप सिंह ने ग्रामीणों की मांगों पर फोकस करते हुए कहा कि सभी गांवों की मांगों को एक-एक करके पूरा किया जाएगा और विकास कार्यो को पूरी पारदर्शिता और अच्छी गुणवता के साथ पूरा किया जाएगा। अगर किसी गांव में निर्माण कार्य में कोई गड़बड़ी पाई गई तो सम्बन्धित व्यक्ति और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और माफी का कोई खाना बचेगा। उन्होंने पिहोवा वासियों को विधानसभा वासियों चुनाव में सहयोग करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिहोवा हल्का वासियों ने लोगों की सेवा करने का जो जिम्मा सौंपा है, उस जिम्मेवारी को पूरा करेंगे। इसके लिए दिन रात पिहोवा के विकास के लिए काम करेंगे। इस हल्के में रुपए की बात तो दूर एक पैसे की भी हेराफेरी नहीं होने देंगे। सभी अधिकारी, कर्मचारी और सम्बन्धित व्यक्ति पूरी सोच-समझ और मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी की भी पहले की तरह मनमर्जी नहीं चलने देंगे। इस हल्के में बिना भेदभाव के सम्मान रुप से विकास कार्य करवाए जाएंगे और सभी कार्य अच्छे ढंग से किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति को आधार मानकर काम किया जाए। इस हल्के में सभी नागरिकों के काम किए जाएंगे।