5 Dariya News

बिजली विभाग में खामियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को दिया गया है 10 दिन का समय: रणजीत सिंह

आवासीय क्षेत्रों के ऊपर से जा रही तारों को हटाने और ढीली तारों को चुस्त दुरुस्त करने का कार्य शुरू

5 Dariya News (संजीव बंसल)

कुरुक्षेत्र 04-Dec-2019

प्रदेश के बिजली व जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में जल्द से जल्द बिजली व जेल व्यवस्था को सुधारने का काम किया जाएगा। जनता की राय लेकर विभागों में आमूल चूल परिवर्तन किए जाएंगे। राजस्व बढाने के लिए विभागों में नई योजनाओं को अमली जामा पहनाने का काम किया जाएगा। बिजली उपभोक्ताओं को दो महीने की बजाये एक महीने में बिल देने की योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। वे बुधवार को पिपली विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रदेश में आवासीय घरों से जा रही तारों और ढीली तारों को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पहले अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया गया था। अब अधिकारियों ने 10 दिन का और समय मांगा है ताकि बिजली विभाग की सभी खामियों को दूर किया जा सके। इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने तेजी से कार्य करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है और बुआई के सीजन में किसानों को बिजली को लेकर किसी तरह की समस्या न आए ऐसा उनका प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई के समय में भी इजाफा किया जाएगा और इस सीजन में बिजली सप्लाई की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली के मीटर तेज चलने की शिकायतें उनके पास आ रही हैं और इस समस्या को दुरस्त करेंगे और लाईन लॉस जैसी समस्याएं जनता को परेशान नहीं कर सकेंगी। प्रदेश की जेल व्यवस्था में थोड़े समय में बड़ा बदलाव करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेल व्यवस्था अन्य प्रदेशों से निश्चित रूप से सुरक्षित है और जिन जेलों में नशा आदि मिलने की घटनाएं होती है उन पर अंकुश लगाने का काम भी किया जाएगा। वे प्रदेश की सभी जेलों का दौरा कर जेलों में सभी समस्याओं का जायजा लेंगे। जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात कर उन्हें दिए जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो जेलों में और अधिक सुधार करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उनका प्रयास है जेलों में कैदियों को सभी सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा कि बिजली व जेल विभाग में खामियों को दूर करने का काम अधिकारियों से फीडबैक लेने और उपभोक्ताओं की सुविधाओं के आधार पर किया जाएगा, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। वे चाहते हैं कि सभी बदलाव जनता की राय लेकर ही किए जाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें बिजली व जेल दो जिम्मेवारियां दी गई हैं और वह दो माह के भीतर दोनों विभागों की दशा के सुधारने का काम करेंगे। लापरवाह व काम न करने वाले कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा, जंगशेर जैनपुर, चतर सिंह नंबरदार जैनपुर, पे्रम हिंगाखेड़ी, तेजेंद्र बैंस, धर्म सिंह रादौर, जयपाल बांगड़ मेहरा, शिवराम चढुनी, हरबंस सिंह औजला, अमित ईशरगढ़, बलकार सिंह सरपंच बजीदपुर, प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।