5 Dariya News

राष्ट्रीय पैरा बोशिया कैंप के समापन अवसर पर चेयरमैन सुखविन्दर बिंद्रा ने की दिव्यांग खिलाडिय़ों की हौसला अफज़ाई

मैडल जीतकर लाने पर पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित करने का दिलाया भरोसा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Dec-2019

आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पैरा बोशिया स्पोर्टस वैलफेयर सोसायटी (इंडिया) की तरफ से चंडीगढ़ सैक्टर-28ए, स्पाईनल रिहैब में लगाए जा रहे पैरा बोशिया खेल कैंप के समाप्ति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और दिव्यांग खिलाडिय़ों की हौसला अफज़ायी की।यह कैंप राष्ट्रीय पैरा बोशिया टीम के चयन के लिए 28 नवंबर 2019 से चल रहा था। इस टीम द्वारा दुबई में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय पैरा बोशिया खेल में भाग लेने के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया जाना है। इस कैंप में जिन 4 खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है, उनमें अजय राज, बृजेश यादव, निवरन पूमा, अन्नपूर्णा शामिल हैं। यह खिलाड़ी सरकार की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय पैरा बोशिया खेल के लिए दुबई में खेलने के लिए भेजे जाएंगे। चेयरमैन श्री बिन्दरा ने अगले मुकाबलों के लिए इन खिलाडिय़ों की हौसला अफज़ायी करते हुए शुभ कामनाएं दीं और मैडल जीत कर लाने पर पंजाब सरकार की तरफ से सम्मानित करने का वादा किया।इस मौके पर पंजाब यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड के मैंबर अकाशदीप सिंह लाली, श्री जसप्रीत सिंह धालीवाल (प्रैज़ीडैंट पैरा बोशिया वैलफेयर सोसायटी), श्री शमिन्दर सिंह ढिल्लों (जनरल सचिव पैरा बोशिया वैलफेयर सोसायटी), दविन्दर सिंह बराड़ (प्रशिक्षक, पैरा बोशिया वैलफेयर सोसायटी) उपस्थित थे। आखिर में राष्ट्रीय पैरा बोशिया वैलफेयर सोसायटी के अधिकारियों द्वारा चेयरमैन श्री बिन्द्रा का समागम में पहुँचने पर धन्यवाद किया गया।