5 Dariya News

पंजाब के राज्यपाल ने मगसीपा द्वारा विभिन्न राज्यों के आईएएस अधिकारियों के लिए करवाए गए प्रशिक्षण प्रोग्राम के समापन सैशन को संबोधन किया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 28-Nov-2019

महात्मा गांधी राज लोक प्रशासन संस्थान (मगसीपा) द्वारा आईएएस अधिकारियों के लिए कराए गए छह सप्ताहों के शुरूआती प्रशिक्षण प्रोग्राम का आज पंजाब राज भवन में समापन समागम कराया गया। इसकी अध्यक्षता पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री वी. पी. सिंह बदनौर ने की। मगसीपा द्वारा पहली बार करवाए गए इस शुरूआती प्रशिक्षण प्रोग्राम में देश के 12 राज्यों के 55 से भी अधिक आईएएस अधिकारियों ने हिस्सा लिया।समापन समागम को संबोधित करते हुये पंजाब के राज्यपाल श्री वी. पी. सिंह बदनौर ने आईएएस अधिकारियों को लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए लोक केंद्रित शासन देने के लिए वचनबद्धता, दृढ़ता और पारदर्शिता से काम करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास और प्रभावी सेवाएं प्रदान करना समय की जरूरत है और सामाजिक -आर्थिक विकास के लिए उन पर इस लक्ष्य को हासिल करने की बड़ी जिम्मेवारी है।योजनाबंदी और लागूकरन की प्रक्रिया में सकारात्मक पहुँच अपनाने की जरूरत पर ज़ोर देते हुये राज्यपाल ने कहा कि अधिकारियों को अपने केरियर के दौरान हरेक प्रोग्राम को ‘सामाजिक मिशन’ के तौर पर देखना चाहिए और प्रशासन के सभी स्तरों पर वचनबद्धता और समर्पण से उनको लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्रीय सरकार के लाभ किसी भी तरह के भेदभाव से बिना समाज के हरेक वर्ग तक पहुँचने चाहिएं। उन्होंने सहभागियों को सर्टिफिकेट और यादगारी चिह्न भेंट किये।

मगसीपा की डायरैक्टर और पंजाब सरकार की सचिव श्रीमती जसप्रीत तलवार ने अपने स्वागती संबोधन के दौरान इस प्रोग्राम सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि इस प्रोग्राम को केंद्र सरकार के अमला विभाग ने मगसीपा को पहली बार स्पांसर किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान विभिन्न अकादमिक सैशन करवाए गए जिनका उद्देश्य समूचे देश के प्रशासकीय महत्व वाले मुद्दों संबंधी जानकारी प्रदान करना था। सामाजिक-आर्थिक विकास, सार्वजनिक नीति शासन और लोक  प्रशासन सम्बन्धी मामलों सम्बन्धित सहभागियों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए प्रसिद्ध माहिरों को बुलाया गया।पंजाब सरकार के विशेष मुख्य सचिव और मगसीपा के डायरैक्टर जनरल श्री करन बीर सिंह सिद्धू ने सभी का धन्यवाद करते हुये बताया कि अधिकारियों ने सभी सैशनों में गहरी रूचि दिखाई जो उनके सेवा कॅरियर के दौरान सामाजिक विकास प्रोग्रामों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए लाभकारी साबित होगी। उन्होंने कहा की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी, मंसूरी के बाद महात्मा गांधी राज लोक प्रशासन संस्थान, चंडीगढ़ अकेला ऐसा संस्थान है जहाँ ऐसे अहम प्रशिक्षण प्रदान किये गये है। उन्होंने कहा कि मगसीपा का विशेष ध्यान अधिकारियों को विभिन्न हुनर और ज्ञान से लैस करने पर है जिससे उनको तबदीली के वाहक बनाया जा सके। उन्होंने पंजाब के राज्यपाल का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त आईएएस अधिकारियों को वचनबद्धता और समर्पण से काम करने के लिए अनमोल प्रेरणा दी।