5 Dariya News

गैंगस्टर और ड्रग कारोबार का पितामा मजीठिया वर्करों की चिताओं पर राजनैतिक रोटियाँ सेकने से बाज़ आएं-सुनील जाखड़

मजीठिया मेरे साथ हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस के पास साझी जांच करवाने के लिए चले, मैं तैयार हूँ-रंधावा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Nov-2019

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ और कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के नेतृत्व अधीन कांग्रेस के आधे दर्जन विधायकों ने आज अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से कांग्रेसी नेता पर लगाए जा रहे दोषों को सिरे से नकारते हुए पूर्व अकाली मंत्री को गैंगस्टर कल्चर और ड्रग कारोबार का पितामा बताया। उन्होंने कहा कि जिस अकाली नेता पर भोला ने सरेआम 6000 करोड़ रुपए के ड्रग कारोबार से जुड़े होने के दोष लगाए थे, आज वह कौन से मुँह से दुहाई दे रहा है। इसके साथ ही स. रंधावा ने मजीठिया को चुनौती दी कि वह हाई कोर्ट के मौजूदा जज के पास से जाँच करवाने के लिए चीफ़ जस्टिस के पास जाने को तैयार हैं और साथ ही मजीठिया भी अपने ऊपर लगे ड्रग और गैंगस्टरों की सरपरस्ती के दोषों के लिए जांच के लिए साथ चलें।आज यहाँ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भवन में बुलाई प्रैस कॉन्फ्ऱेंस के दौरान सुनील जाखड़ ने कहा कि लोगों में अपनी राजनैतिक साख गवाने और जनाधार गवा देने के बाद मजीठिया ने अपने वर्करों की चिताओं पर राजनैतिक रोटियाँ सेकने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह बात सब भली-भाँति जानते हैं कि अकालियों के 10 साल के कुशासन में ही पंजाब में गैंगस्टर नाम पहली बार सुनने को मिला था जिनको पनाह और सरपरस्ती बिक्रम मजीठिया द्वारा दी जाती थी। उन्होंने कहा कि आज यह नेता कौन से मुँह से कांग्रेसियों पर गैंगस्टरों के साथ जुड़े होने के दोष लगाते हैं।

कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने तथ्यों और तस्वीरों को दिखाते हुए बताया कि जिस जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया गैंगस्टर के साथ उसके मिले होने के दोष लगाए जा रहे हैं वास्तव में वह सबसे अधिक मजीठिया के हलके में सक्रिय रहा है। उन्होंने कहा कि इस गैंगस्टर पर 44 केस दर्ज हैं जिनमें से 29 केस मजीठिया के हलके अमृतसर (ग्रामीण) क्षेत्र के हैं। उन्होंने कहा कि इस गैंगस्टर के गुनाहों का चिटठा खोलें तो सब कुछ अकालियों के राज में किये गए। उन्होंने कहा कि जग्गू का भाई मनदीप मन्नू पिछली अकाली सरकार के दौरान ही पंजाब से बाहर विदेश जाने में सफल हुआ जिस पर कई केस दर्ज थे। उन्होंने कहा कि इस पर सीधे तौर पर मजीठिया की हिमायत थी।स. रंधावा ने नामी गैंगस्टरों के मामलों संबंधी जानकारी देते हुए उनके अकाली नेताओं ख़ास कर मजीठिया के साथ सांझ की तस्वीरें भी जारी की जिनमें पैरोल पर रिहा हुआ पम्मा सुल्तानविंड, नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गोली गोपी, दिलबाग लम्मा पट्टी (विशु गैंग), सोनू कंगला शामिल हैं। इन गैंगस्टरों द्वारा खुले तौर पर मजीठिया समेत दूसरे अकाली नेताओं और ख़ास कर मजीठिया के पी.ए. तलबीर सिंह के साथ मेल-मिलाप किया जाता रहा है जिसके सबूत उन्होंने आज तस्वीरों के द्वारा पेश किये हैं।कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वह अकाली वर्कर के कत्ल की निंदा करते हैं और इस मामले की गहराई से जांच और दोषियों को सज़ाएं दिलाने की वकालत करते हैं परन्तु इस मामले पर किसी पार्टी को राजनैतिक रोटियाँ सेकने की आज्ञा नहीं देंगे। इस मौके पर कांग्रेसी विधायक कुलजीत सिंह नागरा, दर्शन सिंह बराड़, बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा, कुलबीर सिंह ज़ीरा और परमिन्दर सिंह पिंकी भी उपस्थित थे।