5 Dariya News

मानवता और सांझेदारी का संदेश देता हुआ लाईट एंड साउंड शो संपन्न

हजारों की संख्या में संगतों ने आधुनिक तकनीक के साथ हासिल की गुरू साहिब की जीवनी और शिक्षाओं के बारे जानकारी

5 Dariya News

होशियारपुर 23-Nov-2019

पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित रोशन ग्राउंड होशियारपुर में करवाया गया लाईट एंड साउंड शो मानवता और सांझेदारी का संदेश देता हुआ संपन्न हो गया है। दो दिनों दौरान हुए 4 शोज में हजारों की संख्या में संगतों ने श्री गुरु नानक देव जी की जीवन शिक्षाओं और उनके फलसफे की जानकारी आधुनिक तकनीक के साथ हासिल की। पहले शो की तरह आज भी लाईट एंड साउंड शो पूरी फिजा को अध्यिात्मकता की रोशनी के साथ रोशन कर गया।डिप्टी कमिशनरईशा कालिया ने बताया कि लाईट एंड साउंड शो दौरान इलाका निवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि गांव टेरकियाना के पास और गांव गंधूवाल नजदीक ब्यास दरिया पर करवाए फलोटिंग मल्टी मीडिया लाईट एंड साउंड शो भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने कहा कि यह शो करवाने का मुख्य उद्देश्य नौजवान पीढ़ी को श्री गुरु नानक देव जी के सांप्रदायिक सदभावना, शान्ति, भाईचारे वाले फलसफे और जीवन बारे अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि लाईट एंड साउंड शो 22 और 23 नवंबर को रोशन ग्राउंड होशियारपुर में शाम 6-15 बजे से 7बजे और शाम 7-45 बजे से रात 8-30 बजे तक चले हैं। उन्होंने कहा कि कुल चार शो हुए हैं और एक शो 45 मिनट का था। उन्होंने कहा कि चारों शोज में जनता की तरफ से भारी संख्या में शिरकत करके लाईट एंड साउंड शो का आनंद उठाया गया।ईशा कालिया ने कहा कि लाईट एंड साउंड शो दौरान गुरू साहिब के जीवन वितांत को मल्टी मीडिया तकनीको के द्वारा दिखाना सरकार नया व आधुनिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि गुरू साहिब की तरफ से सामाजिक एकजुट्टता का दिखाया सिद्धांत सामाजिक बुराईओं खिलाफ हमेशा मानवता को रास्ता दिखाएगा और दिखाता रहेगा। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के बाद अब लाईट एंड साउंड शो नवांशहर में होंगे।उधर श्री राम प्रकाश ने कहा कि आधुनिक तकनीक वाला लाईट एंड साउंड शो सरकार का प्रसंशनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस शो के द्वारा गुरू साहिब की जीवनी और शिक्षाएं बारे कम समय में ही जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास सामाजिक सांझ पैदा करने के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। श्रीमती अनुराधा ने कहा कि वह अपने बच्चों को यह शो दिखाने के लिए आए थे और इस लाईट एंड साउंड शो का बच्चों पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है।