5 Dariya News

डीआईपीआर निदेशक ने बी2वी2 के व्यापक प्रचार पर बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 20-Nov-2019

सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक डॉ सैयद सेहरिश असगर ने आज इलैक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित कर महत्वपूर्ण कार्यक्रम गांव की ओर-2 के लिए व्यापक कवरेज और प्रचार पर चर्चा की।बैठक में इलैक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधी उपस्थित थे, जिनमें एआईआर जम्मू, डीडीके जम्मू, न्यूज 18 उर्दू, गुलिस्तान, जेके चैनल, टेक 1, 7 प्लस चैनल, रेडिया मिर्ची, रेड एफएम,92.7 बिग एफएम, बिग एफएम शामिल थे।मीडिया समुदाय को सूचना समुदाय का हिस्सा बताते हुए डॉ सेहरिश ने उनसे सहयोग और सुझाव मांगे ताकि बी2वी2 से सम्बंधित सरकार का संदेश बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंच सके।बी2वी2 कार्यक्रम 25 से 30 नवम्बर तक आयोजित होगा जिसमें वरिश्ठ सरकारी अधिकारी हर पंचायत तक पहुंचकर जन मुद्दों और समस्याओं की सीधी जानकारी प्राप्त करेंगे।उन्होंने कहा कि एक बहुत ही जीवंत सहयोगी लोकतंत्र के लिए सरकार के संदेश को फैलाने में मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का दूसरा चरण बी2वी के पहले चरण की सफलता का एक परिणाम है।विभाग की ऑडियो वियूअल विंग को महत्वपूर्ण विंगों में से एक बताते हुए डॉ सेहरिश ने कहा कि रेडियो और टीवी को आम जनता को कार्यक्रम का संदेश पहुंचाने के लिए आगामी दिनों में गांव की ओर कार्यक्रम पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना होगा। उन्होंने बी2वी2 के व्यापक प्रचार पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि मीडिया को सांस्कृतिक कार्यक्रम पर अतिरिक्त ध्यान केन्द्रित करना चाहिए जो कि विभाग बी2वी2 के दौरान हर जिले में आयोजित करेंगा।उपानिदेशक एवी राकेश दूबे ने अपने सुझाव देते हुए पत्रकारों से इस कार्यक्रम पर चर्चाएं करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हलो एडवाइजर जैसे कार्यकमों को नियमित आधार पर प्रसारित किया जाना चाहिए। उन्होंने  इलैक्ट्रानिक मीडिया पर बल देते हुए कहा कि एक बेहतर प्रभाव के लिए पहले चरण की सफल कहानियों को चलाया जाना चाहिए तथा कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखाओं के बारे में सरकारी कर्मचारियों के साथ विशेश पैनल चर्चाओं और बातचीत को बी2वी2 के पहले और दौरान रेडियों तथा टीवी पर प्रसाारित करने की आवश्यकता है।इलैक्ट्रानिक मीडिया के व्यक्तियों ने बैठक के दौरान अपने सुझाव भी दिये तथा निदेशक को आश्वस्त किया कि वे हर पहल में अपवना समर्थन देगे। उन्होंने डीआईपीआर से सहयोग की मांग भी की तथा कहा कि चर्चा के लिए विभाग का सम्पर्क बहुत ही महत्वपूर्ण है।बैठक में उपस्थित अन्यों में डीडीके जम्मू के राजीव संधू, एआईआर के अजंन बडियाल, न्यूज 18 उर्दू के मनोज कौल तथा कोमल मंहास, 92.7 बिग एफएम के विक्रंत शर्मा, निदेशक मिर्ची 98.3 के समित कक्कड, एफएम चैनलों के कलस्टर हैड, डीआईपीआर के फोटो अधिकारी जावेद अहमद,  सूचना अधिकारी एवी जहांगीर अहमद तथा अन्य शामिल थे।