5 Dariya News

वातावरण संरक्षण के लिए गुरू नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलने की जरूरतः परनीत कौर

करतारपुर रास्ता खुलना वाहेगुरू की मेहर, किसी अकेले व्यक्ति को सेहरा नहीं : परनीत कौर

5 Dariya News

समाना 15-Nov-2019

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मौके हमे गुरू साहब की तरफ से पवन -पानी और धरती को संभालने के लिए दिए उपदेश को मानने की जरूरत है। यह विचार पटियाला से लोक सभा मैंबर श्रीमती परनीत कौर ने रखे हैं। श्रीमती परनीत कौर आज लोक सभा चुनाव दौरान उन्हें भारी बहुमत के साथ जिताने के लिए समाना क्षेत्र के वोटरों का धन्यवाद करने के लिए हलका विधायक श्री रजिन्दर सिंह की तरफ से समाना नजदीक करवाए एक विशाल समारोह मौके संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य की बुरी वित्तीय हालत के बावजूद राज्य के निवासियों के साथ किये वायदे को एक-एक कर पूरे कर रही है।परनीत कौर ने वातावरण प्रदूषण और पराली जलाए जाने पर चिंता जाहिर करते कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधान मंत्री श्री नरिन्दर मोदी को पंजाब के बदतर हालात का सामना  कर रहे किसानों की सार लेने के लिए बार -बार प्रार्थना की परंतु केंद्र सरकार ने कुछ ना किया। उन्होंने कहा कि अंत में पंजाब सरकार ने पराली ना जलाने वाले किसानों की वित्तीय सहायता के लिए 2500 रुपए प्रति एकड़ देने का फैसला किया।परनीत कौर ने श्री करतारपुर रास्ता खुलने की बधाई देते हुए बताया कि इस रास्ते को खोलने के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह ने कई बार प्रयत्न किए और उन्होंने भी बतौर विदेश राज्य मंत्री इसके हल के लिए प्रयास किए परंतु यह रास्ता केवल गुरू साहब के 550वें प्रकाश पर्व मौके ही खुलना था, जिसके लिए हमारी अरदास सुनी गई और वाहेगुरू की कृपा हुई और दोनों सरकारों ने प्रशंसनीय प्रयत्न किये परन्तु किसी अकेले व्यक्ति को इस का सेहरा नहीं जाता।

परनीत कौर ने अकाली दल बादल की निंदा करते कहा कि बादलों ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के जश्नों को अलग तौर पर केवल अपनी जिद करके ही मनाया जबकि मुख्य मंत्री ने तो श्री अकाल तख्त साहब की रहनुमाई में समागम करने की प्रार्थना भी की थी।परनीत कौर ने कहा कि क्षेत्र के एक-एक निवासी सहित पार्टी के नेताओं, वरकरों, नौजवानों और महिलाओं ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई है, जिस के लिए वह सब का दिल की गहराईयों से धन्यवाद तो करती ही हैं बल्कि लोगों की सेवा में सदा तत्पर रहने का वायदा भी करती हैं।इस मौके समाना के विधायक श्री रजिन्दर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार को केवल अदानी, अम्बानी और 20 -25 अन्य घरानों की ही फिक्र है जबकि गरीब और मध्यवर्गीय लोग मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक सभा मतदान में झूठे वायदों और बहानों के साथ सत्ता में आए मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है और लोग पछता रहे हैं। श्री रजिन्दर सिंह ने बताया कि लोक सभा मैंबर श्रीमती परनीत कौर के प्रयासों के चलते मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने समाना क्षेत्र में 55 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं और बाकी रह गए कामों को भी प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है।इस दौरान हलका समाना निवासियों की तरफ से श्रीमती परनीत कौर का विशेष सम्मान भी किया गया। इस मौके पी.पी.एस.सी. की पूर्व मैंबर श्रीमती रवीन्द्र कौर रवि, कांग्रेस के देहाती प्रधान स. गुरदीप सिंह ऊंटसर, स. मदनजीत डकाला, डा. राज कुमार, श्री शिव कुमार घग्गा, श्री हरमेश डकाला, स. लखविन्दर सिंह लक्खा, ब्लाक समिति चेयरमैन स. तरसेम सिंह झंडी और स. सोनी सिंह दानीपुर, स. प्रदमन सिंह विर्क, श्री अश्वनी गुप्ता, श्री प्रमोद सिंगला, श्री जीवन गर्ग, स. इकबाल सिंह पन्नू, स. लाली किशनगढ़िया, श्री सचिन कम्बोज, जिला परिषद और ब्लाक समिति सदस्यों समेत सरपंच, पंच और हलका निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।