5 Dariya News

श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने के प्रण के साथ सम्पन्न हुआ भव्य लाईट एंड साउंड शो

विधायक चीमा ने लोगों को गुरू साहिब द्वारा दिखाऐ राह पर चलने का किया आह्वान

5 Dariya News

सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) 15-Nov-2019

पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में सुल्तानपुर लोधी की पवित्र धरती स्थित पुड्डा सिटी ग्राउंड में 4 नवंबर से करवाए जा रहे शानदार लाईट एंड साउंड शो शुक्रवार को श्री गुरू नानक देव जी के जीवन और फलसफे को अपनी जि़ंदगी में अपनाने के प्रण के साथ संपूर्ण हो गए।14 दिन तक जारी रहा ग्रैंड मल्टीमीडिया लाईट एंड साउंड शो प्रकाश पर्व के समागमों के दौरान यहाँ श्रद्धालुओं में आकर्षण का एक बड़ा केंद्र बना रहा। लाईट एंड साउंड शो के दौरान मल्टी लेजर शो, 200 फुट की स्टेज, वॉटर करटेन प्रोजैक्शन, रौशनियों और आवाज़ के सुमेल के साथ गुरू जी के जीवन से सम्बन्धित पेश किये प्रेरक प्रसंगों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी तरह सैंकडो थियेटर कलाकारों ने समागम के दौरान अपनी, प्रस्तुतीकरण दी। मशहूर गायक हरभजन मान, सतिन्द्र सरताज, लखविन्दर वडाली और पंमा डूंमेवाल जैसे की तरफ से दी प्रस्तुतीकरण ने संगतों विशेष कर नौजवानों को गुरू साहिब की शिक्षाओं के साथ जोडऩे के अलावा संगत को अपनी सुरीली आवाज़ के साथ निहाल किया।सुल्तानपुर लोधी के विधायक श्री नवतेज सिंह चीमा ने समाप्ति वाले दिन शो में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। अपने संबोधन में विधायक चीमा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस पहलकदमी का उद्देश्य नौजवान पीढ़ी को अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ गुरू नानक देव की शिक्षाओं से वाकिफ करवाना था। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य की गौरवान्वित विरासत बारे लोगों ख़ास कर नौजवानों को  वाकिफ करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही। श्री चीमा ने कहा कि यह शो राज्य सरकार द्वारा गुरू साहिब को नम्रता भरी श्रद्धाँजलि भेंट करने का प्रयास था।उन्होनें कहा कि लाईट एंड साउंड शो के द्वारा गुरू नानक देव जी के फलसफे को सर्वव्यापी संदेश के रूप में बहुत ख़ूबसूरती के साथ पेश किया गया। उन्होंने कहा कि शो के द्वारा सहनशीलता, शान्ति, सांप्रदायिक सद्भावना, महिला सशक्तीकरण और कुदरती स्रोतों की संभाल का संदेश दिया गया, जो कि गुरू साहिब जी के फलसफे के मूलभूत सिद्धांत थे। श्री चीमा ने ख़ुशहाल समाज का सृजन करने के लिए लोगों को गुरू नानक देव जी द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने का न्योता दिया। इस मौके पर पंजाबी लोक गायक पंमा डूंमेवाल ने अपनी सुरीली आवाज़ में धार्मिक गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।