5 Dariya News

सुल्तानपुर लोधी में लाईट एंड साउंड शो में पम्मा डूंमेवाल ने अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शक किए मंत्रमुग्ध

शो को मिला भरपूर प्रोत्साहन, शो की एक झलक पाने के लिए हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु हुए इक_े

5 Dariya News

सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) 14-Nov-2019

गुरू साहिब की बसाई इस पवित्र धरती पर पंजाब सरकार द्वारा 4 नवंबर से करवाए जा रहे ग्रैंड लाईट एंड साउंड शो को आज श्रद्धालुओं द्वारा भरपूर प्रोत्साहन दिया गया। श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और फलसफे को अत्याधुनिक तकनीक के साथ दृश्य करने वाले शो की एक झलक देखने के लिए पुड्डा ग्राउंड में हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु इकठ्ठा हुए।यह शो श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे समागमों का एक हिस्सा थे। शो के दौरान श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को रौशनी और आवाज़ के सुमेल के द्वारा बहुत ख़ूबसूरती के साथ पेश किया गया। इसी तरह कलाकारों द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की विचारधारा से सम्बन्धित अपनी प्रस्तुतीकरण को बहुत श्रद्धा और सत्कार के साथ पेश किया गया।इस मौके पर स्थानीय निकाय विभाग के डिप्टी डायरैक्टर श्री बरजिन्दर सिंह और सचिव क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दरबारा सिंह ने विशेष मेहमानों के तौर पर शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को यादगारी ढंग से मनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह शो मानवता को शान्ति, दया और भाईचारे का रास्ता दिखाने वाले मानवता के महान पैग़म्बर श्री गुरु नानक साहब को नम्रता भरी श्रद्धाँजलि है। उन्होंने लोगों को बाबा नानक द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का न्योता दिया।इसके उपरांत प्रसिद्ध पंजाब गायक पंमा डूंमेवाल ने श्री गुरु नानक देव जी को संगीतमय श्रद्धाँजलि भेंट की। डूंमेवाल ने अपनी सुरीली आवाज़ से श्रद्धालुओं को गुरू साहिब के जीवन और शिक्षाओं के साथ जोड़ा और पूरे माहौल को रूहानी रंग में रंग दिया।कल इस संगीतमय लाईट और साउंड शो का सुल्तानपुर की धरती पर आखिरी पड़ाव होगा, जिसके बाद गायक पंमा डूंमेवाल की लगातार दूसरे दिन पेशकारी होगी और जगत गुरू साहिब श्री गुरु नानक देव जी को याद किया जायेगा।