5 Dariya News

'फ्लोटिंग लाईट एंड साउंड शो के दौरान ब्यास दरिया में से निकली अलौकिक रौशनी के साथ चौर्गिदा जगमगाया

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष समागम राज्य सरकार का नवीन प्रयास - डिम्पा

5 Dariya News

ब्यास 14-Nov-2019

पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित ब्यास दरिया में शुरू हुए चार दिवसीय 'फ्लोटिंग मल्टी मीडिया लाईट एंड साउंड शो को जि़ला निवासियों द्वारा भरपूर प्रौत्साहन मिला है। देर शाम हुए शो के दौरान ब्यास दरिया में से निकली अलौकिक रौशनी ने जहाँ चौर्गिदा जगमगा दिया, वहीं हज़ारों की संख्या में संगत ने बहुत ही विनम्रता और श्रद्धा के साथ गुरू साहिब के जीवन और शिक्षाओं संबंधी आधुनिक तकनीक के द्वारा जानकारी हासिल की।लोकसभा मैंबर स. जसबीर सिंह डिम्पा ने शो की शुरुआत करवाते हुये कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 'फ्लोटिंग मल्टी मीडिया लाईट एंड साउंड शो पंजाब सरकार का नवीन प्रयास है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और उदासियों को शो के दौरान रूपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के विभिन्न स्थानों पर 4 महीनों तक चलने वाले 'फ्लोटिंग मल्टी मीडिया लाईट एंड साउंड शो के दौरान गुरू साहिब के धार्मिक सहनशीलता और भाईचारक सांझ कायम करने की शिक्षाओं संबंधी राज्य निवासियों को अवगत करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गुरू साहिब का सर्व सांझीवालता का संदेश फैलाने का यह एक उपयुक्त यत्न है। उन्होंने कहा कि गुरू साहिब द्वारा समाज की एकजुटता का दिखाया सिद्धांत सामाजिक बुराईयों के खि़लाफ़ हमेशा मानवता का मार्गदर्शन बना रहेगा।विधायक स. संतोख सिंह भलाईपुरा ने कहा कि 'फ्लोटिंग लाईट एंड साउंड शो करवाने का मुख्य मंतव्य मानवता को शान्ति और सदभावना का संदेश देने के साथ-साथ नौजवान पीढ़ी को श्री गुरु नानक देव जी के सांप्रदायिक सदभावना, शान्ति, भाईचारे वाले फलसफे और जीवन संबंधी अवगत करवाना भी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित आधुनिक तकनीक से लबालब प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं जिससे राज्य निवासियों और नौजवानों को गुरू साहिब की जीवनी और शिक्षाओं से अवगत करवाया जा सके।शो के दौरान पहुँची संगतों ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि जिस तरीके से गुरू साहिब के जीवन संबंधी आधुनिक तरीके से पूरी जानकारी देने की कोशिश की गई है, काफ़ी सराहनीय प्रयास है। इस मौके पर जिला और सैशन जज स. के.एस. कंग अपने परिवार समेत, सचिव लीगल सर्विस अथॉरिटी श्री सुमित्त मकड़, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री हिमांशु अग्रवाल, एसडीएम मेजर सुमित मुद्ध, डीएसपी श्री हरकृष्ण सिंह उपस्थित थे।