5 Dariya News

ग्रैंड लाईट एंड साउंड शो देख श्रद्धालु हुए खुश, रोज़ाना बड़ी संख्या में संगत पहुँच रही है शो देखने

5 Dariya News

सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) 13-Nov-2019

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में पंजाब सरकार द्वारा सुल्तानपुर लोधी की पवित्र धरती पर स्थापित रबाब पंडाल में करवाए जा रहे ग्रैंड लाईट एंड साउंड शो की संगत द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है। इन शो के दौरान गुरू जी के जीवन से सम्बन्धित कहानियों को रौशनियों और आवाज़ के सुमेल के साथ संगतों के सम्मुख पेश किया जा रहा है।रौशनियों और आवाज़ पर आधारित इन शो में रोज़ाना हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु हाजिऱी लगवाने पहुँच रहे हैं और बाबा नानक के जीवन से सम्बन्धित प्रेरक प्रसंगों को सुनकर निहाल हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया से प्रकाश पर्व के समागमों में शिरकत करने यहाँ पहुँचे गाँव माछीजोआ के निवासी हरिवन्दर सिंह ने पंजाब सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनको ग्रैंड लाईट एंड साउंड शो देखकर बहुत ही बढिय़ा लगा और गुरू साहिब के जीवन और फलसफे संबंधी जानने का मौका मिला।

कपूरथला के निवासी कुलदीप सिंह, जो कि अपने परिवार समेत ग्रैंड लाईट एंड साउंड शो देखने पहुँचे थे, ने कहा कि इस शो के द्वारा उनको गुरू साहिब के साथ जुड़े इतिहास संबंधी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसे शो समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी अपने विरसे से जुड़ी रहे। जालंधर से आए विद्यार्थी शुभप्रीत और तरनतारन से पहुँचे सतविन्दर सिंह ने ग्रैंड लाईट एंड साउंड शो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ आकर उनको गुरू नानक देव जी के जीवन के साथ जुड़े प्रेरक प्रसंग देखने को मिले।जि़क्रयोग्य है कि ग्रैंड लाईट एंड साउंड शो में रौशनियों और आवाज़ के सुमेल से गुरू जी के जीवन से सम्बन्धित अहम घटनाओं को पेश करने के अलावा जाने -माने कलाकारों ने भी हाजिऱी लगवाई। जहाँ मशहूर सूफ़ी गायक लखविन्दर वडाली ने सूफ़ी कलाम गाकर श्रद्धालुओं को मोह लिया वहीं प्रसिद्ध पंजाबी गायक हरभजन मान ने धार्मिक गीत गाकर संगतों को निहाल किया। यह शो 15 नवंबर तक चलेंगे और 14 और 15 नवंबर को लाईट एंड साउंड प्रोग्राम के बाद पम्मा डूंमेवाल द्वारा धार्मिक गायन के साथ अपनी पेशकारी दी जायेगी।