5 Dariya News

सुलतानपुर लोधी में ग्रैंड मल्टीमीडिया लाइट एंड साउंड शो की अलौकिक पेशकारी

सूचना और लोग संपर्क विभाग की तरफ से करवाए जा रहे लायट एंड साउंड शो का हज़ारों दर्शकों ने लिया आनन्द और 15 नवंबर को भी होगी ग्रैंड मल्टीमीडिया लाइट एंड साउंड शो की पेशकारी

5 Dariya News

सुलतानपुर लोधी (कपूरथला) 13-Nov-2019

श्री गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से करवाए जा रहे समारोहों की श्रेणी के तहत यहां विशेष तौर पर स्थापित किये गए विशाल रबाब पंडाल में लाइट एंड साउंड के सुमेल वाले ग्रैंड मल्टीमीडिया लाईट एंड साउंड शो की अलौकिक पेशकारी का बुधवार को हज़ारों की संख्या में लोगों ने आनंद लिया।`चढ़िया सोधन धरत लोकाई` शो की दिलकश पेशकारी के बाद प्रसिद्ध पंजाबी गायक जरभजन मान ने शाम को श्री गुरू नानक की सिफ़्त और सुफ़िआना कलाम पेश करके समां बाँधते हुए श्रोताओं को भक्ति रस में मंत्र मुग्ध किया।मल्टीमीडिया शो की पेशकारी के दौरान रबाब पंडाल में मलविंदर सिंह जग्गी मुख्य अतिथि नतमस्तक होते हुए अपनी हाज़िरी लगवाई। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित आयोजनों का वर्णन करते कहा कि श्री गुरू नानक देव जी का किरत करो, नाम जपो और वंड छको का दर्शन बराबरी वाले ख़ुशहाल समाज की सृजन करने के लिए मौजूदा समय ओर भी ज़्यादा प्रसंगिक है।उन्होंकहा कि गुरू साहिब ने सहनशीलता, शान्ति, आपसी भाईचारे, महिला सशक्तीकरण, प्रकृति और कुदरती स्रोतों का संरक्षण करने और हरेक के भले का सर्वव्यापी उपदेश दिया था। इस लिए मौजूदा समय की यह मुख्य ज़रूरत है कि हम गुरू नानक साहिब के 550वें प्रकाश पर्व पर उनके उपदेशों को अपने जीवन में दृढ़ता से अपनाएं और पालन करें।सुलतानपुर लोधी की पवित्र धरती पर दूर-दराज से पहुंची संगत सूचना व लोक संपर्क विभाग की तरफ से 15 नवंबर की रात तक करवाए जा रहे इस प्रभावशाली समारोह को अपनी भारी उपस्थिति से स्वीकृति दे रही है।कार्यक्रम में गुरू नानक साहिब के प्रकाश से लेकर उन की तरफ से भैंसें चराने, विवाह, वेईं नदी में गोता लगाने, न को हिंदु न मुसलमान का उपदेश देने, उदासियां करने, भाई मर्दाना, भाई लालो और मलिक भागों, सज्जन ठग और वली कंधारी से संबंधित किस्सों समेत श्री करतारपुर साहिब में निवास समेत उनकी वाणी, उपदेश और शिक्षाओं को डिजिटल तकनीकों और लैजर शो के ज़रिये बाखूबी पेश किया गया।सूचना व लोक संपर्क विभाग की डायरेक्टर आनंदिता मित्रा ने बताया कि 14 और 15 नवंबर को भी यह शो शाम 7 बजे शुरू हो कर रात 9:15 बजे तक चलेंगे।इस मौके पर बड़ी संख्या में धार्मिक, सामाजिक शख़्सियतें व दूर-दराज से आई संगत भी मौजूद थी।