5 Dariya News

सतिन्दर सरताज ने सूफ़ी गायकी से सुल्तानपुर की धरती पर संगीत से समा बांधा

हजारों की संख्या में संगतों ने धार्मिक गान का लिया आनंद

5 Dariya News

सुल्तानपुर लोधी 12-Nov-2019

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा सुल्तानपुर लोधी में करवाए प्रकाश पर्व समागमों के दौरान आज रबाब पंडाल में प्रसिद्ध सूफ़ी गायक सतिन्दर सरताज ने जब अपनी सूफ़ी गायकी से बाबे नानक की प्रशंसा की तो सारा आलम रूहानी रंग में रंग गया और सारा पंडाल दर्शकों की ताली से गूँज उठा।सतिन्दर सरताज ने गुरू नानक देव जी द्वारा रची आरती गगन मैं थालु रवि चन्दु दीपक बने,तारिका मंडल जनक मोती,धूपु मलआनलो पवनु चवरो करे,सगल बनराय फूलंत जोती के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की।इसके बाद सूफ़ी गीत ’सांईं वे’ के साथ सतिन्दर सरताज ने समा बांध दिया। सतिन्दर सरताज ने जहाँ ’मैं गुरमुखी दा बेटा, मेन्नू तोरदे ने अख्खर, मां खेलणे नूं दित्ते बड़ी लोड़ दे ने अख्खर, गीत के साथ गुरमुखी की ज़रूरत से अवगत करवाया, वहीं ’होरां दी हमायत जदों करन लग्गो तां उदों समझों दाता ने सुखाले करते’ गीत के द्वारा सांझेदारी और ज़रूरतमंदों की मदद का संदेश दिया।रबाब पंडाल में संगतों से भरा जलसा इन रूहानी पलों का गवाह बना और दर्शकों की तालियों की ताल से आलम गूँजने लगा। इसके अलावा ’इक दिन मैनूं बंदा मिलिया कैहंदा सरदार जी’,’कोई अली आखे कोई बली आखे’ और ’जित दे निशान सदा लाए जांदे झंडे दे नाल’ संगतों की कचहरी में उपस्थिति दर्ज करवाई।इस मौके पर डिप्टी डायरैक्टर लोकल बॉडी स: बरजिन्दर सिंह, एसडीएम डा: चारूमिता, मेला अफसर नवनीत कौर बल समेत प्रमुख शख्सियतों ने संगता के साथ बैठ कर धार्मिक गान का आनंद लिया।इस मौके पर फिऱोज़पुर से आए जगमीत सिंह ने बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने विभन्न प्रोग्रामों के द्वारा 550वें गुरूपर्व को यादगारी बना दिया।