5 Dariya News

लाइट एंड साउंड शो में हजारों की संख्या में संगतों ने देखा गुरु नानक देव जी का जीवन वृतांत

गुरु जी की शिक्षाओं से मिलती है आदर्श जीवन जीने की सीख-जसबीर सिंह डिंपा, हरभजन मान ने धार्मिक गायन से भरी हाजिरी

5 Dariya News

सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) 12-Nov-2019

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब सरकार की ओर से यहां करवाए जा रहे लाइट एंड साउंड कार्यक्रम में मंगलवार की सांय संगतों ने गुरु नानक देव जी के जीवन वृतांत से संबंधित साखियों को स्टेज पर रुपमान होता देखा। ध्वनि व प्रकाश पर आधारित इस कार्यक्रम के आज दो शो हुए व दोनों शो में हजारों की गिनती में संगतों ने गुरु जी के जीवन वृतांत के प्रेरक प्रसंग देखे।इस मौके पर लोक सभा सदस्य श्री जसबीर सिंह डिंपा ने आज के शो के दौरान शिरकत करके संगतों के साथ बैठकर यह शो देखा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु जी के पूरे जीवन से हमें आदर्श जीवन जीने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि गुरु जी के जीवन की हर घटना से हमें शिक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हमारी नई पीढिय़ों को गुरु जी के जीवन फलसफे, उनकी शिक्षाओं की जानकारी देने के लिए यह शो तैयार किया गा है जो कि गुरु जी के चरण स्पर्श प्राप्त इस धरती पर 15 नवंबर तक जारी रहेगा जबकि इसके बाद सभी जिलों में यह शो आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 550वें गुरु पर्व के जश्नों में शिरकत करने पहुंची संगतों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बड़े स्तर पर प्रबंध किए गए हैं।इस दौरान आज लाइट एंड साउंड शो के बाद हरभजन मान ने अपने धार्मिक गायन के माध्यम से संगतों में हाजिरी भरी। वर्णनीय है कि 13 नवंबर को यहां रबाब पंडाल में सांय 7 से 8 बजे तक लाइट एंड साउंड शो के बाद भी पंजाबी फनकार हरभजन मान धार्मिक गायन पेश करेंगे जबकि 14 व 15 नवंबर को सांय 7 से 8 बजे तक लाइट एंड साउंड शो के बाद पम्मा डूम्मेवाल की ओर से धार्मिक गायन से यहां प्रस्तुति दी जाएगी।