5 Dariya News

सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक ऑनलाइन युवा उत्सव के विजेताओं को 15.90 लाख रुपए के इनाम किये वितरित

भावी पीढिय़ों को गुरू साहिब के दर्शन से अवगत करवाना आज के समय की मुख्य ज़रूरत-सुखजिन्दर सिंह रंधावा

5 Dariya News

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) 11-Nov-2019

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर खुले ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे के संगती दर्शनों के जश्नों के तौर पर मनाए जा रहे डेरा बाबा नानक उत्सव के चौथे दिन नौजवान कलाकारों द्वारा धार्मिक प्रस्तुतीकरण ने समय बांधा दिया। सहकारिता विभाग के समूह अदारों द्वारा करवाए जा रहे उत्सव से पहले ऑनलाइन युवा उत्सव करवाया गया था जिस की विजेता टीमों और विद्यार्थियों के आज नतीजे ऐलाने गए और सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने इन विजेताओं को कुल 15.90 लाख रुपए के नगद इनाम वितरित किये।गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने ओवर आल विजेता रहते हुये ‘बाबा नानक 550 सर्वोत्तम ट्रॉफी’ हासिल करते हुये 1.01 लाख रुपए के नगद इनाम भी हासिल किये। इस यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने 18 इनाम जीते जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ दूसरे और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला तीसरे स्थान पर रही।डेरा बाबा नानक युवा उत्सव के विजेता विद्यार्थियों की प्रस्तुतीकरण से आज चौथा पंडाल ‘बलिहारी कुदरत वसिया’ खचाखच भरा रहा। विजेताओं को इनाम बाँटने से पहला संबोधन करते हुये सहकारिता मंत्री स. रंधावा ने कहा कि भावी पीढिय़ों को गुरू साहिबान की तरफ से दिखाऐ मार्ग और दर्शन से अवगत करवाना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है जिसके लिए हमें ऐसे समागमों के प्रोग्राम जारी रखने पड़ेंगे जो गुरू साहिब से सम्बन्धित उनकी जीवनी, शिक्षाओं और दर्शन को केंद्रित रख कर विद्यार्थियों के लिए बनाऐ जाएँ। उन्होंने पंजाब राज कृषि विकास बैंक को ऑनलाइन युवा उत्सव सफलतापूर्वक सम्पूर्ण करने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक उत्सव करवाने का मकसद ही धार्मिक, साहित्यक, कलात्मक गतिविधियों के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रचार और प्रसार करना था।

ऑनलाइन युवा उत्सव के टीम मुकाबलों के विजेताओं में से पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमवार 71 हज़ार, 51 हज़ार रुपए और 31 हज़ार रुपए और व्यक्तिगत मुकाबलों में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालो को क्रमवार 51 हज़ार रुपए, 31 हज़ार रुपए और 21 हज़ार रुपए के नगद इनाम से सम्मानित किया गया। इन युवा उत्सव मुकाबलों की हर कला का विषय श्री गुरु नानक देव जी से सम्बन्धित दिया गया था। इस अवसर पर विजेता टीमों द्वारा प्रस्तुतीकरण भी दी गई।टीम मुकाबलों में से ढाढी कला में बाबा कुन्दण सिंह कॉलेज मुहार (फिऱोज़पुर) पहले, माता गंगा खालसा कॉलेज कोटां (लुधियाना) दूसरे और गुरू नानक कॉलेज सुखचियाना साहिब फगवाड़ा तीसरे, कविशरी में ए.पी.जी. कॉलेज ऑफ फ़ाईन आर्टस जालंधर पहले, बाबा कुन्दण सिंह कॉलेज मुहार दूसरे और श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा कॉलेज श्री आनन्दपुर साहिब तीसरे और शब्द ग्रुप में बी.बी.के.डी.ए.वी.गर्लज़ कॉलेज अमृतसर पहले, ए.पी.जी. फाईन आर्टस कॉलेज दूसरे और रामगढिया गर्लज़ कॉलेज लुधियाना तीसरे स्थान पर रहा।व्यक्तिगत मुकाबलों में से कविता उच्चारण में दीक्षा पुरी पहले, दविन्दर कौर दूसरे और इच्छपूरक सिंह तीसरे, कवित गान में सिमरन पहले, नवदीप सिंह दूसरे और लवप्रीत सिंह तीसरे, शब्द सोलो में रुपम पहले, गुरप्रतीक सिंह दूसरे और तनिशक सिंह आनंद तीसरे, भाषण में कंवलप्रीत कौर पहले, गुनीत कौर दूसरे और समनदीप तीसरे, कैलीग्राफी में प्रभसिमरन कौर पहले, सोनीया दूसरे और परविन्दर कौर तीसरे, डिजिटल पोस्टर मेकिंग में गगनदीप कौर पहले, दिलप्रीत सिंह दूसरे और गुरसिमरन सिंह तीसरे, पेंटिंग में ममता रानी पहले, मनदीप कौर दूसरे और सौरव तीसरे, फोटोग्राफी में सौरव पहले, नवप्रीत कौर दूसरे और पुष्कर बांसल तीसरे, स्कैच में रमनदीप कौर पहले, गुरलीन कौर दूसरे और जसनीत कौर तीसरे और लेख मुकाबले में सिमनजीत कौर पहले, दीपाली दूसरे और अमनदीप कौर तीसरे स्थान पर रही।सहकारिता मंत्री ने आज शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी, शिक्षाओं और दर्शन संबंधी ब्लॉक से राज्य स्तरीय तक करवाए मुकाबलों के विजेता 550 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर अन्यों के अलावा डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल, मिल्कफैड के एम.डी. कमलदीप सिंह संघा, पंजाब राज्य कृषि विकास बैंक के एम.डी. चरनदेव सिंह मान, उत्सव के कोआडीनेटर अमरजीत सिंह ग्रेवाल, डा.निरमल जोढ़ा, जि़ला शिक्षा अधिकारी राकेश बाला और शैक्षिक मुकाबलों के इंचार्ज परमिन्दर सिंह भी उपस्थित थे।