5 Dariya News

मुख्य पंडाल में 41 कवियों ने अपनी रचनाओं के द्वारा बाबा नानक को श्रद्धा के फूल भेंट किए

कीर्तनी जत्थों ने मधुर कीर्तन से संगतों को शब्द गुरु से जोड़ा

5 Dariya News

सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) 11-Nov-2019

श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण स्पर्श प्राप्त नगरी सुल्तानपुर लोधी में पावन वेईं के किनारे स्थित मुख्य पंडाल में सोमवार को हुए कवि दरबार में कवियों द्वारा 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर बाबा नानक को अपनी रचनाओं द्वारा श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल ने गुरमुखी लिपि के 41 अक्षरों की तर्ज पर कवि दरबार में अपनी रचनाओं को पढऩे के लिए चुने गए अपने क्षेत्र के 41 प्रसिद्ध कवियों का मुख्य पंडाल में पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री स.चरणजीत सिंह चन्नी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधु, स्थानीय विधायक स.नवतेज सिंह चीमा ने भी गुरु दरबार में हाजिरी भरी। जबकि इस त्रिभाषीय कवि दरबार का संचालन पंजाबी के प्रसिद्ध कवि सुरजीत पातर ने किया।जालंधर से आए कवि गुरदीप सिंह औलख ने सिखी असूलों को समर्पित इस रचना से कवि दरबार की शुरुआत की। इसके बाद उर्दू के शायर कशिश होशियारपुरी ने अपनी रचना से हाजिरी भरी। इसके बाद डा. सुखजिंदर कोर ने बाबा नानक के अपनी बहन नानकी से रिश्ते को बयान करती कविता तरुन्नुम पेश की। उर्दू शायर बी.डी कालिया हमदम ने नकाम पेश की।अमरजीत सिंह अमर, फरतूल चंद फक्कर, डा. रुबीना शबनम, मुकेश आलम, सुखदीप कोर, मनविंदर सिंह धनोआ, नूर मुहम्द नूर, महक भारती, फकीरचंद तुली, दर्शन सिंह बुट्टर ने अपनी रचनाओं से गुरु साहिब की जिंदगी तथा दर्शन को बयान किया।सरदार पंछी ने ‘किया वैज्ञानिक के युग का नया आगाज नानक के’  सुना कर संगतों को बाबा नानक की तर्क पर आधारित जीवन की सोच संबंधी संगतों को जानकारी दी।इस मौके पर कुलवंत सिंह ग्रेवाल, डा. मोहनजीत, स. गुरभजन सिंह गिल्ल, अनूप सिंह विर्क, मोहन सपरा, गुरचरण सिंह, लियाकत जाफरी, अजमल खान, जसप्रीत कोर फलक, नौशाह अमरोहवी, लखमीर सिंह आदि ने भी श्री गुरु नानक देव जी के जीवन सिद्धांतों संबंधी अपनी कविताएं पेश की। राबिंदर सिंह मसरुर की कविता से इस कवि सम्मेलन का समापन हुआ।इसके अलावा आज सुबह  और सांय की सभा में भाई गुरमीत सिंह, भाई तरसेम सिंह, भाई गुरमेल सिंह  और रवींद्र सिंह के कीर्तनी जत्थे ने इलाही वाणी का कीर्तन किया।