5 Dariya News

डेरा बाबा नानक में रौशनी और आवाज़ प्रोग्राम ने संगत को गुरू नानक के जीवन और फलसफे से अवगत करवाया

शो के दूसरे दिन भी संगत के भारी जलसे ने क्रिएटिव साउंड ट्रैक, विजुअल प्रोजैक्शन और एडवांस लेजर का लिया आनंद

5 Dariya News

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) 10-Nov-2019

पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस को समर्पित डेरा बाबा नानक उत्सव के मौके पर डेरा बाबा नानक में चलाए जा रहे डिजिटल म्युजिय़म और लाइट एंड साउंड शो के दूसरे दिन रौशनी और आवाज़ शो ने संगतों को अध्यात्म के रंग में रंग दिया। यहाँ की दाना मंडी में शाम 6.15 बजे और 7.15 बजे और शुरू हुए शो में संगत के भारी जलसे ने अति आधुनिक तकनीकों और लेजर शो के द्वारा गुरू साहिब के जीवन, फलसफे, विश्व शान्ति, सरबत के भले के संदेश को रूपमान होते देखा। डिजिटल म्युजिय़म का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा की तरफ से किया गया।शो के लिए स्थानीय लोगों और बाहर से आई संगत में बड़ा उत्साह देखा गया। शो का आनंद मान रहे लोगों ने कहा कि यह यादगार रौशनी और आवाज़ पर आधारित शो क्रिएटिव साउंड ट्रैक की तरफ से श्री गुरू नानक देव जी के जीवन पर आधारित संदेश को शानदार ढंग के साथ विजुअल प्रोजैक्शन और एडवांस लेजर के द्वारा प्रदर्शित किया गया।इसी दौरान कैबिनेट मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि लाईट एंड सांऊड शो श्री गुरु नानक देव जी की तरफ से विश्व व्यापक संदेश और उनके जीवन फलसफे पर आधारित है। शो के दौरान अहिंसा, शान्ति, भाईचारक सांझ, महिला सशक्तिकरन और कुदरती स्रोतों की सुरक्षा को रूपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस शो के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की तरफ से सामाजिक समानता के लिए किये गए यत्नों को दर्शकों में सही अर्थों में प्रचार किया जा रहा है।यह विलक्षण ध्वनियों वाला लाइट एंड साउंड प्रोग्राम 11 नवंबर को भी शाम 6.15 बजे और दूसरा शो 7.45 बजे शुरू होगा।