5 Dariya News

सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा दाना मंडी में लंगर सेवा की शुरूआत

5 Dariya News

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) 08-Nov-2019

पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर खुलने जा रहे श्री करतारपुर साहिब गलियारे की ख़ुशी में करवाए जा रहे चार दिवसीय डेरा बाबा उत्सव के पहले दिन भारी बारिश और आँधी के बावजूद संगत के उत्साह और श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई।डेरा बाबा नानक में बड़ी संख्या में पहुंच रही संगत के लिए अलग -अलग स्थानों पर लंगर लगाए गए। दाना मंडी में सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने लंगर की शुरुआत करवाई। स. रंधावा ने पहले संगत को लंगर छकाया और फिर ख़ुद पंगत में बैठ कर लंगर छका। स. रंधावा ने कहा कि बारिश के बावजूद संगतों में 550वें प्रकाश पर्व और ऐतिहासिक करतारपुर गलियारा खुलने का उत्साह ही बहुत है जिस कारण गुरू पातशाह की कृपा स्वरूप आज चार दिवसीय उत्सव की शुरुआत हो गई।इससे पहले प्रात:काल स. रंधावा और मुख्यमंत्री के राजसी सचिव कैप्टन सन्दीप सिंह संधू ने सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारियों, गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल और बटाला के एस.एस.पी. उपिन्दरजीत सिंह घूम्मन को साथ लेकर प्रबंधों का जायज़ा लिया। भारी बारिश और आँधी के कारण पानी खड़ा होने के कारण सुबह-सवेरे होने वाले समागम चाहे नहीं हो सके परन्तु 12 बजे तक पंडाल नंबर दो में उद्घाटनी समागम करवाने के प्रबंध सुचारू ढग़ से पूरे किए गए जिससे डेरा बाबा नानक उत्सव का आग़ाज़ हुआ।स. रंधावा ने सभी पंडालों, पार्किंग स्थानों, गलियारे की तरफ जाते रास्ते और इंटीग्रेटिड चैक पोस्ट वाली सडक़ का निरीक्षण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंच रही संगतों का उन्होंने स्वागत भी किया जीनमें स्कूली बच्चे और बुज़ुर्ग भी शामिल थे।इस मौके पर मार्कफैड के एम.डी. वरुण रूज़म, मिल्कफैड के एम.डी. कमलदीप सिंह संघा, शूगरफैड के एम.डी. पुनीत गोयल और पंजाब राज्य सहकारी बैंक के एम.डी. डॉ. एस.के. बातिश, गुरदासपुर के ए.डी.सी. अरविन्दर पाल सिंह संधू, एस.डी.एम. सचिव सिंह बल, सहायक कमिश्नर (जनरल) रमन कुमार कोछड़, डेरा बाबा नानक के एस.डी.एम. गुरसिमरन सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे।