5 Dariya News

सडक़ सुरक्षा अध्ययन और हादसों वाले स्थानों की पहचान सम्बन्धी जि़ला विस्तृत रिपोर्ट जारी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Nov-2019

सडक़ सुरक्षा अध्ययन और हादसों वाले स्थानों की पहचान सम्बन्धी जि़ला एस.ए.एस नगर, रूपनगर और श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की गई। यह रिपोर्ट श्री सतीश चंद्र, आई.ए.एस, अतिरिक्त सचिव (गृह मामले) पंजाब सरकार और तंदुरुस्त पंजाब मिशन स. काहन सिंह पन्नू द्वारा साझे तौर पर रिलीज़ की गई। यह रिपोर्ट तंदुरुस्त मिशन पंजाब के अंतर्गत शुरू किये गए प्रयास ‘पंजाब विजन ज़ीरो एक्सीडेंट प्रोजैक्ट’ अधीन तैयार की गई। यह रिपोर्ट उक्त तीनों जिलों में ब्लैक स्पॉटों (हादसों वाले स्थानों) की पहचान करने और इन जिलों को पेश मुश्किलों की विस्तृत जानकारी देने के लिए तैयार की गई है। श्री पन्नू ने बताया कि इस रिपोर्ट में पिछले तीन सालों 2016 से 2018 तक की जानकारी शामिल है। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य इन तीन जिलों में सडक़ीय दुर्घटनाओं को घटाना और सडक़ सुरक्षा को उत्साहित करना है। इन तीन जिलों में कुल 165 ब्लैक स्पॉटों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों के दौरान इन तीन जिलों में हुए सडक़ हादसों में कुल 2021 मौतें हुई और 1961 व्यक्ति गंभीर रूप में ज़ख्मी हुए। 

जि़क्रयोग्य है कि राज्य में प्रति मिलियन आबादी के हिसाब से सडक़ीय हादसों में उक्त तीनों ही जि़ले सूची में सबसे ऊपर हैं। पंजाब में प्रति मिलियन 155 सडक़ीय दुर्घटनाएँ जबकि एस.ए.एस नगर में 259, रूपनगर में 280 और श्री फतेहगढ़ साहिब में 264  सडक़ी दुर्घटनाएँ घटती हैं। श्री पन्नू ने बताया कि इन जिलों में दुर्घटनाओं की दर ज़्यादा होने के कारण ही इन जिलों को पंजाब विजन ज़ीरो एक्सीडेंट प्रोजैक्ट में प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि इस रिपोर्ट में उक्त जिलों का माईक्रो स्तर अध्ययन शामिल है जिससे पुलिस और प्रशासन को ज़रुरी कदम उठाने में मदद मिलेगी। अध्ययनशुदा डाटा इन जिलों के एस.एस.पीज़ और डिप्टी कमीश्नरों को प्रदान किया गया है जिससे सम्बन्धित अथॉरिटी को सूचित करके अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाई जा सके। इस रिपोर्ट को तैयार करने का काम नवदीप असीजा, ट्रैफिक़ सलाहकार पंजाब और पंजाब विजन ज़ीरो एक्सीडेंट प्रोजैक्ट के डायरैक्टर श्री अरबाब अहमद की निगरानी अधीन किया गया। इस कार्य में सडक़ सुरक्षा इंजीनियर (एस.ए.एस नगर) चरनजीत सिंह, सडक़ सुरक्षा इंजीनियर (श्री फतेहगढ़ साहिब) मनप्रीत सिंह और सडक़ सुरक्षा इंजीनियर (रूपनगर) वैभव शर्मा भी शामिल थे।