5 Dariya News

जगत गुरू को समर्पित विधान सभा सत्र की समय सीमा बढ़ाई जाए - हरपाल सिंह चीमा

'आप' ने विधान सभा की कार्यवाही का लाइव टैलिकास्ट करने की मांग की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Nov-2019

आम आदमी पार्टी (आप) ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मौके 'जगत गुरू' को समर्पित पंजाब विधान सभा 6 नवंबर को बुलाई गई विशेष सत्र 3 दिन का करने की मांग की।'आप' हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान में पार्टी के सीनियर नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि उन्होंने सोमवार को स्पीकर राणा के.पी. सिंह को मिल कर सत्र की समय -सीमा बढ़ाने और सदन की कार्यवाही का लाइव टैलिकास्ट (सीधा प्रसारन) करने के लिए मांग पत्र सौंपा।चीमा ने कहा कि जो एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है, उसकी समय -सीमा बहुत ही कम है। श्री गुरु नानक देव जी के उपदेश, शिक्षाएं और सरबत का भला मांगती सर्व सांझी सोच पर अमल आज के समय में न केवल नानक नाम लेवा संगत बल्कि पूरी दुनिया के लिए ओर ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि जहां पूरा विश्व अशांति और हिंसक चुनौतियों का सामना कर रहा है, वहीं गुरू, पिता व माता का उच्च दर्जा प्राप्त हवा, पानी और धरती खतरनाक स्तर तक प्रदूषित हो चुकी है और जीवन खतरे में पड़ गया है। पंजाब समेत इस पूरे क्षेत्र में फैला धुआं -धूंध इस की प्रत्यक्ष मिसाल है।चीमा ने कहा कि पंजाब विधान सभा के पवित्र सदन में सभी गुटों और अपने नुमाइंदों के द्वारा सारा पंजाब नुमाइंदगी करता है। मुख्य विरोधी पक्ष होने के नाते आम आदमी पार्टी आप से अपील करती है कि सत्र की समय -सीमा एक दिन से बडा कर लगातार 3 दिन की की जाए। इस मौके राजनैतिक रव्यू  समिति के चेयरमैन हरचन्द सिंह बरसट और अन्य नेता मौजूद थे।