5 Dariya News

राणा के.पी.सिंह द्वारा जल शक्ति मंत्री को सवां, सिरसा और मिंडवां नदियों पर डैम बनाने की अपील

केंद्रीय मंत्री द्वारा स्पीकर को यह प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर विचारने का भरेसा

5 Dariya News

नई दिल्‍ली/चंडीगढ़ 01-Nov-2019

पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने गुरूवार देर शाम नयी दिल्ली में जल शक्ति मंत्री श्री गजेंदर सिंह शेखावत के साथ उनके दफ्तर में मुलाकात की और उनको सवां, सिरसा और मिंडवां नदियाँ पर बांध बनाने के लिए अपील की। गौरतलब है कि इन नदियों पर बांध न होने के कारण इस साल मॉनसून के दौरान रूपनगर जिले के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भारी नुक्सान हुआ था।इन तीनों नदियों पर तुरुंत बांध बनाने की जरूरत पर जोर देते हुये स्पीकर ने कहा कि यह मौसमी नदियाँ सतलुज दरिया में मिल जाती हैं और जब भी भारी बारिश पड़ती है तो इनमें पानी का बहाव अधिक जाता है जिस कारण रूपनगर, लुधियाना, एस.बी.एस. नगर, जालंधर, मोगा, तरन तारन और फिरोजपुर जिलों के अलावा हिमाचल प्रदेश के ऊना और बिलासपुर जिलों के लाखों लोग प्रभावित होते हैं। राणा के.पी. सिंह ने आगे बताया कि इन नदियों पर बांध न होने के कारण इनका पानी फिरोजपुर हैड वर्कस से पाकिस्तान में व्यर्थ चला जाता है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि इन नदियों पर मध्यम आकार के बांध बना कर बाढों की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि इन प्रस्तावित डैमों में मॉनसून के दौरान इकठ्ठा किये पानी का प्रयोग बिजली उत्पादन और सिंचाई के लिए किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यह बांध लोगों की सामाजिक -आर्थिक हालात सुधारने के अलावा इस इलाकेे में रोजगार, औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास में अहम योगदान डालेंगे। इन क्षेत्रों में मिटृी के कटाव को रोकने के लिए इन नदियों को चैैनेलाईज करने की माँग करते हुये स्पीकर ने कहा कि यह माइनिंग संसाधनों की संभाल करने के लिए अहम कदम होगा।जल शक्ति मंत्री श्री शेखावत ने स्पीकर को भरोसा दिया कि इस क्षेत्र खास तौर पर रूपनगर जिले के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए इस प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर विचारा जायेगा।