5 Dariya News

मेरा लक्ष्य सबसे निर्धन व्यक्ति को सशक्त करना और उन्हें सम्मानजनक जीवन मिले ये सुनिश्चित कराना है : नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में मुख्य भाषण दिया

5 Dariya News

रियाद 29-Oct-2019

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में मुख्य भाषण दिया।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनका लक्ष्य सबसे निर्धन व्यक्ति को सशक्त करना और उन्हें सम्मानजनक जीवन मिले ये सुनिश्चित कराना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो हमेशा इस बात पर विचार करते रहते हैं कि भारत, विश्व को बेहतर बनाने में कैसे योगदान कर सकता है। भारत में चल रहे हमारे कार्यक्रम विश्व भर में चल रहे ऐसे कार्यक्रमों को ओर मजबूती प्रदान करेंगे। उदाहरण के लिए विश्व से वर्ष 2030 तक टीबी को खत्म करने के लक्ष्य के मुकाबले हमारा लक्ष्य 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करना है। जब भारत इसमें सफल होगा तो संपूर्ण विश्व अधिक स्वस्थ बनेगा।

My aim is to empower the poorest of the poor and ensure they lead a life of dignity: PM @narendramodi pic.twitter.com/0J6UqBIKBg

— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2019

I am always thinking- how can India contribute to global good.

Whatever we are doing in India will strengthen global initiatives too.

Take for instance our aim to end TB in 2025, before the global target of 2030.

When India succeeds, the world will be a healthier place: PM pic.twitter.com/YteWxPcml3

— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2019