5 Dariya News

चैक रिपब्लिक के राजदूत द्वारा फिल्लौर के साथ विशेष मुलाकात

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 28-Feb-2014

चैक रिपब्लिक के राजदूत मिलोसलव सटासैक ने आज पर्यटन  एवं सांस्कृतिक मामले सम्बन्धी मंत्री स. सरवण सिंह फिल्लौर से विशेष मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने पंजाब में पर्यटन और पुरात्तन स्थानों सम्बन्धी जानकारी हासिल की। स. फिल्लौर ने बताया कि पंजाब की संस्कृति विलक्षण और बहुत समृद्ध है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए पंजाब सरकार के विशेष यत्नों स्वरूप बहुत से ऐतिहासिक महत्ता वाले स्थानों को नया रूप दिया गया है और कई नई यादगारें स्थापित की गई हैं। उन्होंने विशेष रूप में चप्पड़चिड़ी में बाबा बंदासिंह बहादुर की यादगार और श्री आन्नदपुर साहिब में बनाये विरासत-ए-खालसा का जिक्र किया।फिल्लौर ने बताया कि इसके अतिरिक्त श्री हरमन्दिर साहिब में प्रत्येक वर्ष विदेशों से लाखों सैलानी आते हैं और पंजाब में स्थापित कई ऐतिहासिक किलों और स्थानों का विश्वभर में विशेष नाम है।  इस अवसर पर श्री सटासैक ने बताया कि पर्यटन के साथ चैक्क रिपब्लिक की बहुत सी बातें पंजाब से मिलती हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाब और चैक्क रिपब्लिक में पर्यटन को बढ़ाने की संभावनाओं सम्बन्धी अलग तौर पर प्रतिनिधिमण्डल से मिलेंगें। इस अवसर पर सांस्कृतिक मामले विभाग के प्रमुख सचिव श्री एस एस चन्नी और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के निदेशक श्री एनपीएस रंधावा भी उपस्थित थे।