5 Dariya News

प्रमुख सचिव अलोक शेखर ने जालंधर में पराली जलाने के विरोधी मुहिम का लिया जायजा

वातावरण के लिए जागरूकता गतिविधियों को विश्वसनीय बनाया जाये

5 Dariya News

जालन्धर 21-Oct-2019

प्रमुख सचिव अलोक शेखर की तरफ से आज जिले में जिला प्रशासन की तरफ से पराली ना जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने से स6बन्धित की जा रही गतिविधियों का जायज़ा लिया गया और आधिकारियों को कहा कि साफ़ सुथरे वातावरण को विश्वसनीय बनाने के लिए गाँवों के लोगों को पराली जलाने के बुरे प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाये। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए शेखर ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में धान की पराली को जलाने से रोकने के लिए बड़े प्रयास किये जा रहे हैं। उन्हाने  कहा कि पराली जलाने से कई प्रकार की हानिकारक गैसा पैदा होती हैं जो मानवीय स्वास्थ्य और वातावरण के लिए बहुत हानिकारक हैं।उन्होने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य  सरकार की तरफ से धान की पराली के उचित संभाल के लिए बड़ी रियायतों पर अति आधुनिक खेती यंत्र उपलध करवाए जा रहे हैं। उन्होने किसानों को न्योता दिया कि उन को पंजाब सरकार की इन स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए राज्य के वातावरण को साफ़ सुथरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आगे आना चाहिए। 

मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिशनर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि और किसान कल्याण विभाग, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, सहकारी सोसायटीयों, ग्रामीण विकास पर पंचायत, शिक्षा और अन्य विभागों की तरफ से पहले ही किसानों को पराली को आग ना लगाने से सम्बंधित किसान मेलों, जागरूकता रैलियाँ, जनतक मीटिंगों, सैमीनारों, जनतक अनाऊंसमैंटों, अति आधुनिक प्रचार वैन, किसानों का स6मान जिन्होंने पराली जलाने के रुझान को छोड़ा, पैंफलेट और पोस्टरों की बाँट और अन्य  दूसरे ढंग के द्वारा जागरूक करने के लिए मुहिमों को चलाया गया हैं। उन्होने बताया कि अब तक पराली जलाने के ५८ मामले सामने आए हैं और जिला प्रशासन की तरफ से वातावरण को साफ़ सुथरा और हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी।इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने जिला प्रशासन की तरफ से इस वर्ष धान की पराली को आग लगाने के मामले घटाने के लिए प्रसंशा करते हुए कहा कि इस में आधिकारियों की कडी मेहनत की अहम भूमिका है। इस अवसर पर अतिरित डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट अमित कुमार, राहुल सिंधु, संजीव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी  सकैंडरी हरिदर पाल सिंह, जिला विकास पर पंचायत अधिकारी इकबालजीत सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी  डा.नाजऱ सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरैटर डा.कुलदीप सिंह, कृषि अधिकारी डा.नरेश गुलाटी, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एग्ज़क्टिव इंजीनियर अरुण ककड और अन्य भी उपस्थित थे।