5 Dariya News

एसबीपी ग्रुप का मोहाली में नया ऑफिस, देगा पर्यावरण का संदेश

5 Dariya News

मोहाली 18-Oct-2019

पर्यावरण के अनुकूल ध्यान में रखकर सेक्टर 82 स्थित एयर पोर्ट रोड मोहाली में एसबीपी ग्रुप ने ऑफिस खोला है। जो शहर के लिए बिल्कुल नया है। पांच फलोर के ऑफिस का निर्माण में कांच और लकड़ी का ज्यादातर उपयोग किया गया है। इस ऑफिस की क्षमता लगभग 400 लोगों के बैठने के लिए है। एसबीपी ग्रुप के ऑफिस में ज्यादातर लोग जम्मू, हिमाचल,हरयाणा, पंजाब व अन्य नज़दीकी शहरों से आते है, इसलिए नए ऑफिस में कम्फर्ट का खास ध्यान रखा गया है।इसके अलावा एसबीपी ग्रुप ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर प्लाटिक बैन का पूरा ख्याल रखा है। ऑफिस के हर फलोर पर कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए पूरे एरिए को इको फेंडली बनाया गया है। वहीं ऑफिस में बड़ी खिड़कियां लगाई गयी हैं, जिससे प्रकृति की रोशनी भी मिलती रहे। और कृत्रिम बिजली कम इस्तेमाल हो सके। जो मोहाली शहर व आसपास के शहरों के लिए प्रेरणा श्रोत का काम करेगा। नए ऑफिस में आयोजित हवन में एसबीपी ग्रुप के एमडी अमन सिंगला,  बिजनेस हेड व वाइस प्रेसिडेंट रमन सिंगला, अनु सिंगला, डायरेक्टर साहिल बंसल, जीएम मार्केटिंग परवीन गोयल समेत अलोक और धालीवाल भी मौजूद थे।इस मौके पर रमन सिंगला ने बताया की नए ऑफिस खोलने का मकसद अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंचना है। इस ऑफिस में स्टाफ और ग्राहकों के कम्फर्ट के साथ-साथ पर्यावरण का ध्यान रखते हुए फेंडली ऑफिस बनाया हैं। इस ऑफिस में हरियाली को बढ़ाने व कार्बन को कम करने का जोर दिया गया। जिसका उद्देश्य इको फेंडली ऑफिस बनाकर ग्राहकों को एसबीपी गुप के प्रति प्रेरित किया गया है।