5 Dariya News

चैक रिपब्लिक और पंजाब संयुक्त उद्यम से नवीनीकरण योगय उर्जा में अवसर तलाशेगें

चैक रिपब्लिक के राजदूत द्वारा मित्तल के साथ मुलाकात

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 26-Feb-2014

चैक रिपब्लिक के राजदूत मिलोसलव सटासैक ने आज पंजाब के उद्योग ,वाणिज्य व तकनीकी शिक्षा मंत्री मदन मोहन मित्तल के साथ मुलाकात करते हुये नवीनीकरण योगय उर्जा,पानी शुद्धिकरण और बायोमास के अहम क्षेत्रों में आपसी सहयोग संबधी विचारविमर्श किया।श्री सटासैक  ने बताया कि मई महीनें में चैक रिपब्लिक का प्रतिनिधिमंडल पंजाब का दौरा करके पंजाब सरकार के साथ उक्त क्षेत्रों आपसी सहयोग से प्रोजैक्ट शुरू करने की संभावनाओं संबधी चर्चा करेगा। उन्होने बताया कि उनकी सरकार का उदेश्य उक्त प्रोजैक्टों के सहयोग से प्रदूषण घटाकर वातावरण के शुद्धिकरण को उत्साहित करना है। श्री सटासैक ने बताया कि चैक रिपब्लिक में पराली से निर्माण साम्रणी तैयार करने संबधी खोज चल रही है जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैँ।

मित्तल ने पंजाब सरकार द्वारा राज्य में सौर व कृषि व्यर्थ से बिजली पैदा करने के यत्नों संबधी बताया कि उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में 250 मैगावाट समर्था वाले सौर उर्जा से बिजली पैदा करने के प्रोजैक्ट को स्वीकृति दी गई है और शीघ्र ही 300 मैगावाट समर्था बायोमास बिजली प्लांटों की टैँडर प्रक्रिया  आंरभ की जा रही है।श्री मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हाल ही मेँ नई ओद्यौगिक नीति की घोषणा की गई है जिसमें एक से 100 करोड़ तक के उद्योगों के लिए 90 प्रतिशत तक वैट पर सीएसटी ,संपति कर , स्टैप डियूटी आदि से छूट दी गई है । तकनीकी शिक्षा का स्तर उच्चंा उठाने के लिए  उन्होने चैक रिपब्लिक पर विशेष सहयोग की मांग की उन्होने बताया कि नये उभर रहे ओद्योैगिक क्षेत्रो के लिए आवश्यक हुनरमंद व्यक्तियों की उपलब्धता यकीनी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चार विशेष बहुपक्षीय हुनर विकास केन्द्र खोले जा रहे है। उन्होने बताया कि इस के साथ ही विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में मुहारत देने के लिए बठिंडा में भी तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय खोला जा रहा है। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री करण अवतार सिंह और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री ए आर तलवाड़ उपस्थित थे।