5 Dariya News

चितकारा यूनिवर्सिटी ने दलाई लामा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित

हिज़ होलीनेस दलाई लामा ने 11वें ग्लोबल वीक समारोह का किया शुभारम्भ, 22 देशों से 39 यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधि हुए शामिल

5 Dariya News

बनूड 14-Oct-2019

चितकारा यूनिवर्सिटी ने पंजाब कैंपस में आज तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू परमपावन 14वें दलाई लामा पहुंचे, चितकारा विश्वविद्यालय पहुँचने पर चांसलर डॉ अशोक चितकारा, कुलपति डॉ मधु चितकारा और चितकारा विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे तिब्बती छात्रों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। बाद में हुए एक भव्य समारोह में परमपावन 14वें दलाई लामा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि, डाक्टर आफ लिटरेचर (डी लिट.) से सम्मानित किया। हिज़ होलीनेस को समाज व मानवता की भलाई, विश्व में शांति व शिक्षा और उनके आध्यात्मिक नेतृत्व के लिए दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।हिज़ होलीनेस दलाई लामा को  चितकारा यूनिवर्सिटी में 14 अक्तूबर से आयोजित ग्लोबल वीक 2019 में शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी के पंजाब कैंपस में निमंत्रित किया गया था।  यहां पर उन्होंने हजारों छात्रों व फेकल्टी सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने कहा की आज के समय की चुनौती का सामना करने के लिए मनुष्य को सार्वभौमिक उत्तरदायित्व की व्यापक भावना का विकास करना चाहिए। हम सबको यह सीखने की जरूरत है कि हम न केवल अपने लिए कार्य करें बल्कि पूरे मानवता के लाभ के लिए कार्य करें। मानव अस्तित्व की वास्तविक कुंजी सार्वभौमिक उत्तरदायित्व ही है। यह विश्व शांति, प्राकृतिक संसाधनों के समवितरण और भविष्य की पीढ़ी के हितों के लिए पर्यावरण की उचित देखभाल का सबसे अच्छा आधार है। 

दलाई लामा ने “द नीड फार यूनिवर्सल एथिक्स इन एजुकेशन” विषय पर भाषण दिया।  दलाई लामा को पूरी दुनिया में विश्व शांति व अहिंसा के  लिए जाना जाता है। पिछले 60 सालों से ज्यादा वे पूरी दुनिया में शांति व सार्वजनिक जिम्मेदारी का संदेश दे रहं हैं।छात्रों को संबोधित करने के बाद हिज़ होलीनेस दलाईलामा चितकारा यूनिवर्सिटी के चांसलर डाक्टर अशोक चितकारा व वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा से मिले और उनके साथ सार्थक संवाद किया।  डाक्टर मधु चितकारा ने बताया कि हम दलाई लामा को हमारे बीच में पाकर बहुत ही गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। हम इस बात में विश्वास करते हैं कि हिज होलीनेस का संदेश बिल्कुल हमारे ही जैसा है। हमारा यह लक्ष्य है कि उनकी शिक्षा को  न सिर्फ अपने छात्रों बल्कि 34 देशों में हमारे इंटरनेशनल पार्टनर के बीच में भी साझा कर सके।इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य और वरिष्ठ अधिकारीयों में , चंडीगढ़ में कनाडा के दूत सुश्री मिया येन, डॉ नियति चितकारा, प्रिंसिपल, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल; कुमार अनिल, आईएएस, डीसी-पटियाला, नाज़ुक कुमार, एसडीएम (सेन्ट्रल) चंडीगढ़ प्रशासन; अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि; और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़  और पंजाब के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल थे ।चितकारा यूनिवर्सिटी का ग्लोबल वीक यूनिवर्सिटी को दुनिया से जोडता है और हमारे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्रदान करता है।  इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को न सिर्फ दुनिया भर की संस्कृति से साझा होने का मौका मिला बल्कि उनके अपनी नेटवर्किग करने में भी मदद मिली। 14 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक आयोजित इस 11वें ग्लोबल वीक समारोह में 22 देशों की 39 यूनिवर्सिटीज के 55 से ज्यादा डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं।