5 Dariya News

पंजाब के राज्यपाल ने जस्टिस रवि शंकर झा को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के नये चीफ़ जस्टिस के तौर पर शपथ दिलाई

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Oct-2019

पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर ने आज जस्टिस रवि शंकर झा को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 35वें चीफ़ जस्टिस के तौर पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ख़ास तौर पर उपस्थित थे।शपथ ग्रहण समारोह पंजाब राज भवन में आयोजित किया गया जिसकी कार्यवाही पंजाब के मुख्य सचिव श्री करण अवतार सिंह द्वारा चलाई गई।इस समागम में हाई कोर्ट और निचली अदालतों के माननीय जज साहिबानों के अलावा पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी.सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, एडवोकेट जनरल अतुल नन्दा, मुख्य सूचना कमिश्नर सुरेश अरोड़ा और पंजाब के डी.जी.पी दिनकर गुप्ता भी शामिल थे।समारोह में नव-नियुक्त चीफ़ जस्टिस के पारिवारिक सदस्यों के अलावा लोकसभा मैंबर डा. अमर सिंह और गुरजीत सिंह औजला, अतिरिक्त मुख्य सचिव (खेल) संजय कुमार, प्रमुख सचिव (वित्त) अनिरुद्ध तिवारी, डी.जी.पी (चंडीगढ़) संजय बेनीवाल, पंजाब के राज्यपाल के प्रमुख सचिव जे.एम. बालामुर्गम और चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ शामिल हुए। इस अवसर परपंजाब पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।

जि़क्रयोग्य है कि पिछले महीने पदोन्नती उपरांत पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस श्री कृष्ण मुरारी की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में हो गई थी जिसके उपरांत इस पद को भरने के लिए भारत के राष्ट्रपति ने जस्टिस रवि शंकर झा की बतौर चीफ़ जस्टिस, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के तौर पर नियुक्ति के लिए नोटीफिकेशन किया था। मौजूदा समय में जस्टिस राजीव शर्मा पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ़ जस्टिस के तौर पर कार्यभार संभाल रहे थे।जस्टिस रवि शंकर झा मौजूदा नियुक्ति से पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में इस साल जून महीने से एक्टिंग चीफ़ जस्टिस के तौर पर काम कर रहे थे। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सितम्बर 1986 में वकालत का पेशा शुरू करने वाले 58 वर्षीय जस्टिस झा ने साल 2007 में बतौर हाईकोर्ट जज पदोन्नत होने से पहले जबलपुर में हाई कोर्ट में सिविल, दीवानी और संवैधानिक मामलों की वकालत की थी।