5 Dariya News

"सरबत दा भला" एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रेल राज्य मंत्री ने सुल्तानपुर लोधी से रवाना किया

5 Dariya News

सुल्तानपुर लोधी 04-Oct-2019

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने आज कपूरथला ज़िले के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन से "सरबत दा भला" एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । यह रेलगाड़ी नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली के बीच सोमवार और शनिवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश सी अंगड़ी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री पीयूष गोयल की इच्छा शक्ति से आज यह रेल गाड़ी चल पाई है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया के 197 देशों को योग के माध्यम से जोड़ा है और यह रेलगाड़ी सुल्तानपुर लोधी को दिल्ली से जोड़ेगी।सुरेश सी अंगड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार सुल्तानपुर लोधी के लिए स्वीकृत सभी योजनाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी । रेल को देश की जीवन रेखा बताते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में रेलवे में 15 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर डिब्बे में सीसीटीवी लगाए जायेंगे। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने कहा कि इस रेल गाड़ी के चलने से इलाके के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि उनके अनुरोध पर रेल मंत्री ने इस गाड़ी का कपूरथला में ठहराव करने की मांग भी मान ली है जिससे अब कपूरथला के लोग भी इस गाड़ी में यात्रा कर सकेंगे ।सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पंजाब की हर मांग को पूरा किया है और राज्य के विकास में हर संभव मदद दी जाएगी। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने राज्य सरकार की तरफ से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का स्वागत किया और कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से सुल्तानपुर लोधी के सौन्द्रीयकरण व विकास पर 300 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने बताया कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुल्तानपुर लोधी में तीन टैंट सिटी बनाये जा रहे हैं जहां 40 हज़ार के करीब श्रद्धालु ठहर सकेंगे । इस अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, खडूर साहिब से सांसद जसबीर सिंह गिल और  विधायक नवतेज सिंह चीमा व Rana Gurjit Singh, DC Kapurthala Mr. DPS Kharbanda व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों समेत अनेक अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।