5 Dariya News

नितिन गडकरी ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

श्री गडकरी ने अधिकारियों को त्‍वरित निर्णयों एवं कड़ी निगरानी के जरिए परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया

5 Dariya News

नई दिल्ली 03-Oct-2019

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को त्‍वरित निर्णयों एवं कड़ी निगरानी के जरिए परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। श्री गडकरी एवं राज्‍य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्‍त) वी.के. सिंह ने आज नई दिल्‍ली स्थित एनएचएआई मुख्‍यालय में राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्षेत्रीय अधिकारियों को संबोधित किया।बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के त्‍वरित विकास की जरूरत पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा दिए गए विशेष बल को रेखांकित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि समय पर निर्णय लेने के साथ एक सकारात्‍मक, पारदर्शी, भ्रष्‍टाचार मुक्‍त कार्य प्रणाली विकसित करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि देरी से निर्णय लिया जाना कतई स्‍वीकार्य नहीं है क्‍योंकि इससे समय एवं संसाधन की बर्बादी होती है और इसके साथ ही लोगों को कष्‍ट भी होते हैं।राज्‍य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्‍त) वी.के. सिंह ने भी क्षेत्रीय अधिकारियों को संबोधित किया और उनसे इस तरह से सकारात्‍मक एवं समेकित रूप से काम करने का आह्वान किया जिसका उद्देश्‍य मंत्रालय के लक्ष्‍यों और देश की जनता की उम्‍मीदों को पूरा करना है।