5 Dariya News

डिप्टी कमिश्नर और डीआरएम ने सफाई अभियान से दी शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि

शहीद भगत सिंह ने हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी लेकिन गंदगी से आजादी की लड़ाई हमें खुद लड़नी होगीः डिप्टी कमिश्नर

5 Dariya News

फिरोजपुर 28-Sep-2019

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 112वें जन्म दिवस पर डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद और डिवीजनल रेलवे मैनेजर राजेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ये सफाई अभियान रेलवे कालोनी, बस्ती टैंका वाली से सटी रेलवे लाइनों, लोकोशेड रोड, रेलवे रोड से मिशन अस्पताल तक चलाया गया। डिप्टी कमिश्नर और डीआरएम ने पूरे रास्ते में साफ-सफाई को लेकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और लोगों को इस बारे में जागरूक किया। डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने राहगीरों को रोककर सड़क पर कूड़ा नहीं फेंकने के बारे में कहा और अपने घर, मोहल्ले और शहर को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया। फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अभियान संपन्न हुआ। यहां मौजूद रेलवे के अधिकारियों, मुलाजिमों व आम यात्रियों को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी लेकिन गंदगी से आजादी की लड़ाई हमें खुद लड़नी होगी और क्योंकि यह लड़ाई तब तक नहीं जीती जा सकती जब तक लोग खुद से इसकी शुरूआत नहीं करते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर हैं, जिसके चलते उन्होंने तंदरुस्त पंजाब मुहिम भी चला रखी है। इसके तहत साफ-सफाई और शुद्धता पर खास फोकस किया गया है। वहीं डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि रेलवे की तरफ से 16 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत यह सफाई अभियान आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में भी मुहिम चलाई जा रही है ताकि सिंल यूज प्लास्टिक वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद किया जा सके।डिप्टी कमिश्नर ने शहर में गंदगी फैलने वाले लोगों पर नकेल कंसने के लिए लगाए गए सीसीटीवी के प्रयोग और इसके नतीजों के बारे में डीआरएम को बताया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि बस्ती टैंका वाली में रेलवे लाइन के साथ फिरोजपुर शहर की तर्ज पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि गंदगी फैलाने वालों का पता लगाया जा सके और उन्हें जुर्माना किया जा सके। एडीआरएम सुखविंदर सिंह, एनके वर्मा, पीएस टू डीआरएम रमेश कुमार, मुहिम कोआर्डिनेटर हरचरण सिंह, विक्रांत कुमार आदि मौजूद थे।