5 Dariya News

उद्योग समर्थकीय औद्योगिक नीति लागू करने वाला पंजाब पहला राज्य - सुंदर शाम अरोड़ा

उद्योग और वाणिज्य मंत्री ने विभाग के नव -नियुक्त चेयरमैनों, वाइस चेयरमैनों, डायरेक्टरों और सदस्यों के साथ की मीटिंग

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Sep-2019

‘‘पंजाब देश का पहला राज्य है जिसने उद्योग समर्थकीय, औद्योगिक और व्यापार नीति -2017 लागू करके नये स्थापित किये जाने वाले उद्योगों और पुराने उद्योगों के लिए अनेकों सहूलतें और छूटें प्रदान की हैं।’’पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने आज यहाँ उद्योग भवन में उद्योग और वाणिज्य विभाग के बोर्डों /निगमों के चेयरमैनों, वाइस चेयरमैनों, जिलों से सम्बन्धित डायरेक्टरों और सदस्यों के साथ की मीटिंग के दौरान यह प्रगटावा किया। उन्होंने कहा कि उद्योग और वाणिज्य विभाग एक टीम के रूप में काम कर रहा है और उद्योगों सम्बन्धी कोई भी परवानगी या मंज़ूरी निर्धारित समय के अंदर -अंदर दी जानी यकीनी बना रहा है। उन्होंने नव -नियुक्त चेयरमैनों को पंजाब सरकार के दूत बताते हुए कहा कि वह राज्य के नौजवानों को अपना रोजग़ार शुरू करने के लिए माईक्रो, लघु, छोटे और बड़े उद्योग शुरू करने के लिए प्रेरित करें।श्री अरोड़ा ने पंजाब सरकार द्वारा उद्योगों के क्षेत्र में उठाए गए कदमों सम्बन्धी रौशनी डालते हुए कहा कि पिछले लगभग दो सालों के समय के दौरान राज्य में 50 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि इस निवेश के साथ पैदा होने वाली नौकरियों से राज्य के बेरोजग़ार नौजवानों को रोजग़ार मिलेगा। उन्होंने राज्य की औद्योगिक नीति सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि नये उद्योग स्थापित करने वालों के लिए 23 विभागों की मंज़ूरियां एक ही छत के नीचे ‘सिंगल विंडो प्रणाली के द्वारा दी जा रही हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘बिजऩेस फस्र्ट पोर्टल’ ऐसी विलक्षण सहूलतें दे रहा है जिससे उद्योगपतियों को भारी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि लोगों को बिना परेशानी के उद्योग स्थापित करने के लिए माहौल पैदा करना हमारी मुख्य प्राथमिकता है।श्री अरोड़ा ने औद्योगिक नीति 2017 की सफलता सम्बन्धी बताते हुए कहा कि 5 रुपए प्रति यूनिट और अन्य सहूलतों के कारण राज्य में पिछले 2 सालों में उद्योगों में बिजली की खपत 22 प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति उचित सहूलतों के कारण अपने -अपने उद्योगों का बिजली का लोड बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के उद्योगपक्षीय फ़ैसलों के साथ उद्योगों को भरपूर लाभ हुआ है।इस मौके पर श्रीमती विनी महाजन अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग विभाग, श्री रजत अग्रवाल सी.ई.ओ. इनवैस्ट पंजाब, श्री सिबन सी. डायरैक्टर उद्योग विभाग, श्री विनीत कुमार, एम.डी. उद्योग विभाग के अलावा चेयरमैन पी.एस.आई.डी.सी. श्री गुरप्रीत बस्सी, चेयरमैन पी.एस.आई.ई.सी. श्री के.के. बावा, चेयरमैन पी.एम.आई.डी.बी. श्री अमरजीत सिंह टिक्का, चेयरपर्सन पंजाब खादी और ग्रामीण उद्योग बोर्ड श्रीमती ममता दत्ता, चेयरमैन पंजाब इनफोटैक श्री एस.एम.एस. संधू आदि के अलावा वाइस चेयरमैन, विभिन्न जिलों के साथ सम्बन्ध डायरैक्टर और सदस्यों के अलावा उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।