5 Dariya News

24 वर्षों के बाद पंजाब करेगा सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप की मेज़बानी-करतार सिंह

पंजाब कुश्ती संस्था द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक जालंधर में करवाई जायेगी नेशनल चैंपियनशिप

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Sep-2019

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित 64वीं लडक़ों और 22वीं लड़कियों की सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक पी.ए.पी. जालंधर के एम.एस. भुल्लर इंडोर स्टेडियम में करवाई जा रही है। पंजाब 24 सालों के बाद राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेज़बानी करने जा रहा है। यह जानकारी पंजाब कुश्ती संस्था के प्रधान और पद्म श्री पहलवान करतार सिंह ने आज चंडीगढ़ प्रैस क्लब में प्रैस कॉन्फ्ऱेंस के दौरान दी।करतार सिंह ने बताया कि पंजाब कुश्ती संस्था द्वारा करवाई जाने वाली इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से लगभग 1400 पहलवान, प्रशिक्षक और ऑफ़ीशिअलज़ हिस्सा लेंगे। इस चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय स्तर के चोटी के पहलवान जैसे कि सुशील कुमार, बजरंग पूनीया, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह, नवजोत कौर, गुरशरन कौर, विनेश फ़ोगाट आदि आकर्षण का केंद्र होंगे। यह चैंपियनशिप इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस चैंपियनशिप के विभिन्न भार वर्गों के विजेता पहलवान अगले साल 2020 में टोकियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के क्वालीफ़ाइंग टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए चुने जाएंगे। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के विजेता पहलवानों को पंजाब कुश्ती संस्था द्वारा विशेष इनाम दिए जाएंगे।करतार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप को सभ्यक ढंग से करवाने के लिए पंजाब कुश्ती संस्था द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। इस चैंपियनशिप के लिए कुल 3 कुश्ती सैट्स और 6 इलैक्ट्रॉनिक्स स्कोर बोर्डों का प्रयोग किया जायेगा। इस मुकाबले में भाग ले रहे पहलवानों, प्रशिक्षकों और ऑफ़ीशिअलज़ की रिहायश और खाने के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं जिसमें लड़कियों की रिहायश जालंधर शहर, लडक़ों की रिहायश पी.ए.पी. कॉम्पलैक्स और आफ़ीशिअलज़ की रिहायश विभिन्न होटलों में रखी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य अपनी मेहमान नवाजी के लिए मशहूर है, इसको ध्यान में रखते हुए इस पर बरकरार रहने के लिए वचनबद्ध हैं।करतार सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप कराने का मौका पंजाब को देने के लिए भारतीय कुश्ती संघ के प्रधान श्री ब्रिजभूषण शरन सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस मुकाबले का लाइव टैलिकास्ट सोशल मीडिया और इलैक्ट्रॉनिक्स मीडिया पर भी होगा जिससे देश -विदेश में बसते कुश्ती को प्यार करने वाले इस महा- मुकाबलों का आनन्द ले सकेंगे।पंजाब कुश्ती संस्था के सचिव और भारतीय कुश्ती टीम के पूर्व चीफ़ प्रशिक्षक पी.आर. सौंधी ने आगे बताया कि सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पंजाब की टीम के चयन सम्बन्धी पंजाब कुश्ती संस्था द्वारा कुश्ती चैंपियनशिप 19 और 20 अक्तूबर को पी.ए.पी. के ही एम.एस. भुल्लर इंडोर स्टेडियम में करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पंजाब के नामी पहलवान इस चैंपियनशिप में भाग लें और पंजाब की नेशनल टीम का हिस्सा बन कर पंजाब का नाम रौशन करें।उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब कुश्ती संस्था द्वारा विशेष तौर पर पंजाब के पहलवानों को कोचिंग के लिए बुलाए ईरानी प्रशिक्षक मोआज़ेन गोलामरेज़ा को बुलाया गया है जिसको प्रति माह 2000 डॉलर मेहनताना दिया जाता है।इस मौके पर ईरानी प्रशिक्षक, भारतीय कुश्ती फेडरेशन के पूर्व मित्र प्रधान और पहलवान हरपाल सिंह हरपुरा, पंजाब कुश्ती संस्था के सीनियर मित्र प्रधान अमरपाल सिंह, खज़़ांची गुरमीत सिंह, राकेश मिनहास और राजिन्दर सिंह बडहेड़ी भी उपस्थित थे।