5 Dariya News

‘देश सेवा’ को समर्पित होगा ‘सेवा सप्ताह’ : अविनाश राय खन्ना

खन्ना की अध्यक्षता में ‘सेवा सप्ताह’ अभियान हेतु क्षेत्रीय मीटिंग आयोजित

5 Dariya News

चंडीगढ़ 05-Sep-2019

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को समॢपत देश भर में 14 से 20 सितंबर तक आयोजित होने वाले ‘सेवा सप्ताह’ अभियान की तैयारियों के संबंध में सेवा सप्ताह अभियान के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना द्वारा आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय में एक क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर भारत के चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर व चंडीगढ़ से सेवा सप्ताह अभियान के संयोजक व सह-संयोजकों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर खन्ना ने मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले सेवा सप्ताह अभियान में देश भर में मौजूद गरीब, जरूरतमंद, दिव्यांग की मदद कर उनके चेहरे पर दिखने वाली खुशी से इसको एक यादगारी पल बना सकते हैं।खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी जी के जन्म दिवस को समॢपत 14 से 20 सितंबर तक आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ अभियान में हम विशाल रक्तदान शिविर, हेल्थ चैकअप कैंप, नेत्र जांच व आप्रेशन कैंप लगा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस सप्ताह दौरान अस्पतालों, अनाथालयों व वृद्धाश्रमों में जाकर सभी मरीजों व जरूरतमंदों को फल आदि वितरित किए जाएं। खन्ना ने बताया कि सेवा सप्ताह अभियान के पदाधिकारी अपने इलाके अधीन आते उच्च संस्थानों व बड़े दानदाताओं से संपर्क करके उनको कम से कम 100 दिव्यांगों एवं निशक्तजनों की शिक्षा व उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रेरित करें।खन्ना ने बताया कि सेवा सप्ताह अभियान के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकें व सीडीज केंद्रीय टीम द्वारा मुहैया करवाई जाएंगी। इन पुस्तकों को मंडल स्तर पर लोगों को वितरित किया जा सकता है तथा साथ मंडल स्तर पर ही प्रदर्शनियां आयोजित कर खुशी जाहिर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस सेवा सप्ताह दौरान देश भर में प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग समाप्त करने एवं जल संरक्षण एवं संवर्ध को प्रोत्साहित करने का अभियान भी चलाया जा सकता है।