5 Dariya News

सलाहकार के विजय कुमार ने श्रीनगर में साप्ताहिक जनसुनवाई शिविर आयोजित किया

लोगों ने अपने मुद्दों के निवारण हेतु सलाहकार का हस्तक्षेप मांगा

5 Dariya News

जम्मू 03-Sep-2019

राज्यपाल प्रशासन के जनपहुंच कार्यकम के भाग के रूप में सलाहकार के विजय कुमार ने आज जम्मू व कश्मीर राज्यपाल शिकायत कक्ष, चर्च लेन सोनवार में आयोजित अपने साप्ताहिक जनसुनवाई शिविर के दौरान लोगों के साथ बातचीत की।कार्यक्रम के दौरान, 19 प्रतिनिधिमंडलों और 33 व्यक्तियों सहित लगभग 50 लोगों ने सलाहकार को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और इनका समयबद्ध निवारण सुनिश्चित करने हेतु सलाहकार का हस्तक्षेप मांगा।उन्होंने नागरिक सुविधाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक सम्पर्क, अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ आदि से सम्बंधित समस्याएं बताई। उनमें से कई ने अपने अपने व्यक्तिगत मुद्दे उठाये।जन सुनवाई के दौरान सलाहकार कुमार से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडलों में, एनआईएस प्रशिक्षित कोच का प्रतिनिधिमंडल, शोपियां से गुज्जर एवं बक्करबाल, नीजि कम्पनियों में कार्यरत टेलीकामॅ अभियंताओं का प्रतिनिधिमंडल, कई सार्वजानिक प्रतिनिधिमंडल याामिल थे जिन्होंने सलाहकार को सार्वजानिक महत्व के मुद्दों से अवगत करवाया।इसी बीच कई व्यक्तियों ने भी सलाहकार को अपने मुद्दों के बारे मे जानकारी दी और इनके निवारण में सलाहकार का हस्तक्षेप मांगा।सलाहकार ने प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों की समस्याओं पर प्रतिक्रिया जताते हुए आश्वासन दिया कि उनकी सभी वास्तविक समस्याओं और मांगों को देखा जायेगा तथा सम्बंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।