5 Dariya News

मुख्य सचिव ने प्रशासनिक सचिवों को ‘तंदुरुस्त पंजाब समेत पोषण अभियान’ को जन लहर बनाने के लिए कहा

‘पोषण गतिविधियों’ को विभिन्न मंचों पर उभारने की ज़रूरत पर दिया ज़ो

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Aug-2019

पंजाब के मुख्य सचिव करन अवतार सिंह द्वारा शुक्रवार को ‘तंदुरुस्त पंजाब समेत पोषण अभियान’ में शामिल विभागों के प्रशासनिक सचिवों को राज्य भर के डिप्टी कमीश्नरों के साथ तालमेल करके इस प्रोग्राम को जन लहर बनाने का निर्देश दिया।‘पोषण अभियान पंजाब’ की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव को 1 से 31 सितम्बर तक तंदुरुस्त पंजाब की तजऱ् पर ‘पोषण माह’ करवाने और इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल सप्लाई और सेनिटेशन और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के साथ मिलकर गतिविधियां कराने के लिए कहा।श्री करन अवतार सिंह ने कहा कि इस प्रोग्राम के संदेश को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाया जाये और अधिक से अधिक लोगों को बच्चो के जन्म से पहले 1000 दिनों के दौरान साफ़-सफ़ाई और स्वास्थ्य का ख्याल रखने संबंधी जागरूक किया जाये। उन्होंने ख़ून की कमी, पौष्टिक ख़ुराक, डायरिया से बचाव, हाथों की साफ़-सफ़ाई संबंधी भी जागरूकता फैलाए जाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने लोगों को ‘तंदुरुस्त पंजाब और पोषण अभियान’ की महत्ता संबंधी जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकालने, पोषण मेले लगाने, नुक्कड़ नाटक कराने, यूथ क्लबों की मीटिंगें कराने के अलावा स्कूलों और सार्वजनिक समागमों में इसका प्रचार करने का भी निर्देश दिया।बताने योग्य है कि इस प्रोग्राम को लागू करने वाले 10 विभागों में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, कौशल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायत, आवास निर्माण और शहरी विकास, युवासेवाओं और खेल, स्कूल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल सप्लाई और सेनिटेशन और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग शामिल हैं।

‘पोषण माह’ सम्बन्धी गतिविधियों के प्रचार की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए मुख्य सचिव ने इस प्रोग्राम के उद्देश्यों और महत्वता संबंधी लोगों को विभिन्न माध्यमों के द्वारा जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को इस प्रोग्राम में शामिल विभागों के साथ मिलकर गाँव, ब्लॉक और जि़ला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएँ जिससे लोगों ख़ास तौर पर महिलाओं और बच्चों की इसमें सम्मिलन को यकीनी बनाया जा सके।मुख्य सचिव ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव को बच्चों में से कुपोषण और ख़ून की कमी दूर करने और महिलाओं और लड़कियों (15 से 49 साल) में से ख़ून की कमी दूर करने और कम हो रही जन्म दर को दूर करने के निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए यह गतिविधियां करवाई जाएँ। मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल और युवा सेवाएं संजय कुमार, वित्त कमिश्नर ग्रामीण विकास और पंचायत सीमा जैन, प्रमुख सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास राज़ी पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव आवास और शहरी विकास डी.के. तिवाड़ी, सचिव सूचना एवं लोक संपर्क गुरकिरत कृपाल सिंह, विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मनवेश सिंह सिद्धू, विशेष सचिव उच्च शिक्षा एम.पी. अरोड़ा, डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा प्रवीण थिंद, डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास गुरप्रीत कौर सपरा और डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा मुहम्मद तैयब शामिल थे।