5 Dariya News

मोतिया ग्रुप ने गिरे पेड़ों को फिर से लगाने की चलाई मुहिम

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Aug-2019

टाईसिटी के रियल एस्टेट डेवलपर मोतिया ग्रुप ने गिरे हुए पेड़ों को फिर से लगाने की मुहिम शुरू की। सेक्टर 3 में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में गिरे हुए एक पेड़ को फिर से खड़ा करने के साथ मुहिम की शुरूआत की। मोतिया ग्रुप के डायरेक्टर एलसी मित्तल और ग्रुप के कर्मचारी, माली व मजदूरों ने मिलकर गिरे पेड़ को लगाया। मोतिया ग्रुप के डायरेक्टर मित्तल ने स्टेडियम में सुबह सैर के दौरान गिरे पेड़ हुए पर ध्यान दिया। इसके बाद वह अपने ग्रुप के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर हाइड्रा मशीन व माली को बुलवाया। उसके बाद हाइड्रा मशीन के द्वारा बेहद सावधानी पूर्वक जड़ को बरकार रखते हुए पेड़ को खड़ा किया। वहीं पेड़ को गिरने से रोकने के लिए ट्री सपोर्ट बेल्ट से बांध दिया गया। मुहिम के बारे में मोतिया ग्रुप केे डायरेक्टर एलसी मित्तल ने कहा, हम इस पेड़ को दोबारा खड़ा करने पर काफी ख़ुशी मिल रही है। इससे हमें एक प्रेरणा मिली है कि हमें किस तरह से पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए। इसके साथ हमने प्रकृति के संरक्षण और पेड़ों की सुरक्षा के लिए एक पहल की है। हम भारी बारिश और तूफान के कारण अपने आस-पास गिरे हुए पेड़ों को देखते है, जिन्हें फिर से लगाने का बेहतर तरीका है।हमने इसके लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम और हुडा के अधिकारियों से भी संपर्क किया हैं। और भविष्य में ऐसे पेड़ गिरने पर हम दोबारा लगाने के लिए तत्पर हाजिर रहेंगे। एक जिम्मेदार  डेवलपर होने के नाते प्रकृति के संरक्षण की आवश्कता  को समझते हैं। हम मोतिया ग्रुप गिरे हुए पेड़ों की रक्षा करने  और उन्हें फिर से भरने का संकल्प लेते हैं।