5 Dariya News

कैबनिट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने नाभा क्षेत्र में पानी से प्रभावित दर्जनों गाँवों का दौरा किया

सरकार और प्रशासन पूरी तरह चैकस, लोगों को कोई समस्या नहीं आने दी जायेगीः धर्मसोत

5 Dariya News

भादसों, नाभा, पटियाला 19-Aug-2019

पंजाब के जंगलात, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मामलों के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने आज नाभा विधान सभा क्षेत्र में पानी से प्रभावित दर्जनों गाँवों का दौरा किया और सरहिन्द चैअ में अधिक पानी आने कारण किसानों के खेतों में भरे पानी की वजह से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जहाँ गाँव रामगढ़, मांगेवाल, लोपे, भोड़े, घणीवाल, मल्लेवाल, ढींगी, सुक्खेवाल, सालूवाल, कौल, गलवट्टी, भीलोवाल, तुंगां, हिंमतपुरा और छींटांवाला आदि के किसानों के साथ बातचीत की, वहीं पानी के प्राकृतिक बहाव में रुकावटें तुरंत दूर करने की हिदायतें भी जारी की।स. धर्मसोत ने इस मौके बताया कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देषों  पर पंजाब सरकार और समूचा प्रशासन पूरी चैकसी के साथ नागरिकों की जान -माल की रक्षा के लिए अपनी वचनबद्धता निभा रहा है और किसी भी संभावित खतरे वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है और जो लोगों का नुकसान हुआ है, का जायजा लेने के लिए विशेष गिरदावरी करवा कर उचित मुआवजा दिया जाएगा।स. धर्मसोत ने स्थानीय लोगों की माँग पर गाँव मांगेवाल और झम्बाली के पुलों के निर्माण कार्य तुरंत शुरू करवाने के लिए सम्बन्धित विभाग को मौके पर ही हिदायतें जारी की। उन्होंने बताया कि यह दोनों पुल करीब 84 लाख रुपए की लागत के साथ बनाए जाएंगे और इनके लिए टैंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्य मंत्री के दिशा निर्देशों के अंतर्गत जल निकास विभाग ने इस बार अग्रिम तैयारी करके पिछले लंबे समय से साफ होने वाली ड्रेनों और नदी नालों की समय पर सफाई करवा ली थी जिसके चलते पानी अपने कुदरती बहाव मुताबिक गुजर रहा है।उन्होंने जल निकास विभाग के अधिकारियों और एस.डी.एम. नाभा श्री के.आर. कांसल को हिदायत की है कि पानी के कुदरती बहाव में कोई रुकावट नहीं लगनी चाहिए और ऐसा करने वालों विरुद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने यह भी हिदायत की है कि जहाँ कहीं पानी के बहाव को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए पुलियां लगाने की जरूरत है, के बारे भी कार्यवाही तुरंत अमल में लाई जाये।इस मौके उनके साथ एस.डी.एम. श्री काला राम कांसल, डी.एस.पी. नाभा श्री वरिन्दरजीत सिंह थिंद, जिला परिषद और ब्लाक समिति सदस्यों समेत श्री चरनजीत बातिश, स. काबल सिंह, स. बलविन्दर सिंह बिट्टू, स. परमजीत सिंह कल्लरमाजरी, श्री जतिन्दर सिंह अभेपुर, श्री हरजीत सिंह मांगेवाल और बड़ी संख्या में गाँवों के पंच, सरपंच और अन्य गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।