5 Dariya News

जैक ने ड्राफ्ट नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया

5 Dariya News

चण्डीगढ 19-Aug-2019

ड्राफ्ट नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) ''पंजाब, ''पंजाबी और ''पंजाबियत के लिए एक बडा खतरा है। मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार देश में शिक्षा का भगवाकरण कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा नई शिक्षा ड्राफ्ट पॉलिसी सभी भाषाओं में रिलिज की गई है लेकिन पंजाबी भाषा में नही जिससे पंजाबी के हित की उपेक्षा हुई है। जैक डायरेक्टर्स को पंजाब के मुख्यमंत्री, कैप्टन अमरिन्द्र सिंह से मिलना चाहिए ताकि इस मामले को केन्द्र सरकार के पास ले जाया जा सके।यह शब्द उच्च शिक्षा मंत्री, सरदार तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा ने पंजाब के 1650 से अधिक अनएडिड इंस्टीच्यूट का प्रतिनिधित्व करती ज्योईंट एक्शन (जैक) कमेटी के आज होटल जेडबल्यू मैरियट, चण्डीगढ में जैक के चेयरमैन, श्री अश्वनी सेखडी के नेतृत्व में आयोजित शिक्षा सम्मेलन-2019 के दौरान कहे। डॉ अंशु कटारिया, वक्ता, जैक; श्री जगजीत सिंह, अध्यक्ष, बी.एड फैडरेशन और सरदार राजिन्द्र धनोवा, पॉलीटैक्नीक एसोसिएशन इस कार्यक्रम के मध्यस्थ थे।स्कूल शिक्षा मंत्री, श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि उनके विभाग ने स्कूल शिक्षा के उत्थान के लिए पहले ही एनईपी से सकारात्मक कदम उठाए है।सरदार बलबीर सिंह सिद्धू; वीसी, एमआरएस-पीटीयू, बठिण्डा, डॉ एमपीएस इशर; वीसी, बाबा फरीद युनिवॢसटी, फरीदकोट, डॉ राज बहादुर; सेकरेटरी एजुकेशन, श्री कृष्ण कुमार, आईएएस आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।डॉ कुलदीप पुरी, प्रोफैसर एजुकेशन, पंजाब युनिवॢसटी, चण्डीगढ; डॉ कुलविन्द्र सिंह, प्रोफैसर एजुकेशन, पंजाबी युनिवॢसटी, पटियाला; डॉ कमलजीत सिंह, एचओडी, एजुकेशन, पंजाबी युनिवॢसटी रिजनल सेंटर, बठिण्डा; डॉ खुशविन्द्र कुमार, प्रिंसीपल, मुल्तानी मल मोदी कॉलेज, पटियाला आदि पैनलिस्ट थे।सरदार मनजीत सिंह, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, पंजाब अनएडिड टैक्नीकल इंस्टीच्यूशन्स एसोसिएशन; डॉ अंशु कटारिया, प्रेजिडेंट, पुक्का; सरदार जगजीत सिंह, प्रेजिडेंट, बी.एड फैडरेशन; श्री चरणजीत सिंह वालिया, प्रेजिडेंट, नॢसंग कॉलेजिस एसोसिएशन; श्री अनिल चोपड़ा, कंफैड्रेशन ऑफ पंजाब अनएडिड इंस्टीच्यूशन्स; सरदार गुरमीत सिंह धालीवाल, अकैडमिक अडवायजरी फोर्म (एएएफ); सरदार निर्मल सिंह, ईटीटी फैडरेशन; श्री जसनीक सिंह, बी.एड एसोसिएशन, पीयू; सरदार सुखमंदर सिंह चट्ठा, पंजाब अनएडिड डिग्री कॉलेजिस एसोसिएशन (पुडका); श्री शिमांशु गुप्ता, आईटीआई एसोसिएशन; सरदार राजिन्द्र सिंह धनोआ, पॉलीटैक्नीकएसोसिएशन; श्री विपिन शर्मा, कंफैड्रेशन ऑफ पंजाब अनएडिड इंस्टीच्यूशन्स; डॉ सतविन्द्र संधु, बी.एड एसोसिएशन, जीएनडीयू कॉलेजिस आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।