5 Dariya News

'तंदरुस्त पंजाब' मिशन: कृषि विभाग ने किसानों को इन -सीटू मैनेजमेंट के बारे किया जागरूक

5 Dariya News

जालंधर 19-Aug-2019

कृषि और किसान कल्याण विभाग ने 'तंदरुस्त पंजाब' मिशन के अंतर्गत गाँव बाहमणीया में ब्लाक स्तरीय किसान जागरूकता कैंप लगाया गया।इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी डा.नाज़र सिंह की तरफ से धान की पराली की इन -सीटू तकनीकी के द्वारा संभाल के बारे में जागरूक किया गया। उन्होनें किसानों को हैपी सीडर, रोटावेटर, पैडी कटर -कम -सैडर, पैडी चोपर -कम -सैडर और मलचर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया ।डा.नाज़र सिंह ने किसानों को बताया कि फसलों पर बिना ज़रूरत कीट नाशक दवाओं का प्रयोग न किया जाए। उन्होनें बताया कि फसलों पर बिना ज़रूरत कीट नाशक दवाओं के प्रयोग से न सिर्फ़ वातावरण दूषित होता है बल्कि फसलों के कई कुदरती मित्र कीड़े भी मर जाते हैं। इस अवसर पर किसानों की तरफ से धान की पराली न जलाने की शपथ ली गई और अति आधुनिक तकनीकों के द्वारा धान की पराली की संभाल करने का भरोसा भी दिया गया है।इस के इलावा मुख्य कृषि अधिकारी ने शाहकोट क्षेत्र में धुस्सी बंद और गाँव थमूवाल, भोएपुर, बाओपुर, दानेवाल का दौरा किया गया। उन्होनें किसानों को जिला प्रशासन को पुनर्वास की प्रक्रिया में सहयोग देने और सुरक्षा मापदण्डों को अपनाने के लिए कहा । जिला लोक संपर्क अधिकारी, जालंधर