5 Dariya News

भ्रष्टाचार में डूबी है कांग्रेस : मोदी

5 दरिया न्यूज

जगरांव 23-Feb-2014

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त रहने का आरोप लगाया।यहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने सवाल उठाया, "कांग्रेसियों को दूसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते देख मैं हैरत में हूं। जब उनकी खुद की ही सरकार अनगिनत घोटालों में लिप्त है तो वे दूसरों पर किस तरह उंगली उठा रहे हैं?"विभिन्न भ्रष्टाचार और घोटालों की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, "उन्होंने (कांग्रेस ने) तो एबीसीडी का मतलब ही बदल दिया। अब ए का मतलब आदर्श घोटाला, बी का मतलब बोफोर्स, सी का मतलब कोयला घोटाला हो गया है।"उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी को भी सरकारी खजाने को लूटने की इजाजत दे दी।

कांग्रेस के चुनाव चिन्ह की खिल्ली उड़ाते हुए मोदी ने कहा, "यदि मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं चौकीदार की तरह काम करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि 'पंजा' हाथ से दूर ही रहे।"मोदी पंजाब के जगरांव कस्बे में 'फतह रैली' को संबोधित कर रहे थे।मोदी ने सवाल उठाया, "जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने कहा था कि दिल्ली से जारी होने वाले एक रुपये में से केवल 15 पैसा गांवों तक पहुंचता है। मैं जानना चाहता हूं कि कौन-सा पंजा रुपये को लूट रहा है।"भाजपा नेता ने कहा कि आर्थिक विकास में मदद के लिए कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों को प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है।मोदी ने कहा, "भारत को आगे ले जाने के लिए हमें उद्योग की जरूरत है। हमें कृषि की जरूरत है ताकि कोई भूखा नहीं रहे। सेवा क्षेत्र को भी निवेश की जरूरत है..हमने इस क्षेत्र पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया है।"उन्होंने कहा, "जमीन बढ़ने नहीं जा रही और जोत छोटी होती जा रही है। हमें नई प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए कृषि उत्पादन बढ़ाना होगा।"