5 Dariya News

शहीद विक्रम बत्तरा कॉलेज में 2.74 करोड़ से होंगे विभिन्न कार्य: बुटेल

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 22-Feb-2014

शहीद विक्रम बत्तरा कॉलेज, पालमपुर में एक करोड़ 73 लाख से कर्मचारी आवास कॉलोनी व कैंटीन, एक करोड़ से खेल मैदान तथा 1 लाख 50 हजार से कॉलेज में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जायेगी। यह घोषणा हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री बीबीएल बुटेल ने कॉलेज के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुये दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिये स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को राज्य में उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के विकास और विस्तार के लिये बजट में 4282 करोड़ का प्रावधान रखा गया है । बुटेल ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र के विकास में धन की कमी आडे नहीं आने दी जायेगी। 

उन्होंने कहा कि पालमपुर गुरूद्वारा से निहंग टिक्का की होल्टा बाई पास की सडक़ की योजना तैयार की जा रही है, इस सडक़ के निर्माण से जहां पालमपुर में यातायात व्यवस्था में सहायता मिलेगी वहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बीबीए और बीसीए कक्षाओं के लिये भी भवन की व्यवस्था की जायेगी। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि बस स्टैंड से कॉलेज तक विद्यार्थियों के आने जाने के लिये बस चलाई जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये कि एक माह के भीतर कॉलेज कंटीन को तैयार किया जाये।इससे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने शहीद विक्रम बत्तरा, शहीद सौरभ कालिया तथा शहीद सुधीर वालिया को पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री निर्मल सूद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण शर्मा, सचिव आशीष बुटेल, वीना बुटेल, पीटीए अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, कांगडा केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष संजीव राणा, प्रदेश शिकायत निवारण समिति से त्रिलोक कपूर, संतोष, ऋषि सहित गणमान्य लोग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।